अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क देने के बाद ही इन परीक्षाओं में शामिल हो पाएंगे। व्यापमं ने पेमेंट का ऑप्शन ही नहीं दिया। (Raipur news update) इसके चलते उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्री बीएड और प्री डीएड में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 13 मई से हो गई है। इसकी अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है। यानी स्टूडेंट्स के पास 8 दिन का समय और है। त्रुटि सुधार के लिए छात्र 29 से 31 मई के बीच आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश पत्र 9 जून को जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 17 जून को होगी।
4340 से ज्यादा सीटें दूसरे राज्यों के लिए आरक्षित बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीएड की 15 हजार से ज्यादा, जबकि डीएड की 6700 सीटें हैं। कुल मिलाकर 21,700 सीटें। (cg breaking news) इनमें से 20 फीसदी मतलब 4340 से ज्यादा सीटें अन्य राज्य के बच्चों के लिए आरक्षित रहती हैं। व्यापमं की वेबसाइट में तकनीकी त्रुटि के चलते इन बच्चों को काफी परेशानी हुई।