CG Vyapam: मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा 29 को थी आयोजित
CG Vyapam: व्यापमं की ओर से मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर को किया गया था। लेकिन अब इस परीक्षा को अपरिहार्य कारणवंश स्थगित कर दिया गया है। हालांकि व्यापम ने यह स्पष्ट नहीं किया है 29 सितंबर को होने वाली प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा तय समय में होगी या नहीं।जारी हो गया था प्रवेश पत्र
CG Vyapam Exam: व्यापमं ने दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए बीते सोमवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए थे। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट में डाउनलोड अपलोड कर दिया था। वहीं इसकी सूचना अभ्यार्थियों को दे दी गई थी। जिसमें बताया था कि अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के लिए दोनों भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से एक संक्षिप्त यूआरएल भी भेजा गया था। अभ्यर्थी इस यूआरएल को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह भी पढ़ें