रायपुर

CG VYAPAM: सरपंच पद आकस्मिक रिक्त होने पर कौन कार्य करेगा? भर्ती परीक्षा में पूछे ऐसे रोचक सवाल

CG VYAPAM: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित प्रयोगशाला तकनीकी भर्ती परीक्षा में कई ऐसे घुमावदार प्रश्न पूछे गए। जिसे पढ़कर अभ्यार्थियों का सिर चकरा गया..

रायपुरOct 07, 2024 / 04:53 pm

चंदू निर्मलकर

CG VYAPAM Exam: व्यापमं ने रविवार को दो परीक्षा आयोजित की। इसमें प्रयोगशाला तकनीकी भर्ती परीक्षा के लिए राजधानी में 82 सेंटर बनाए गए थे जबकि सहायक मार्शल परीक्षा के लिए एक ही केंद्र निर्धारित था। प्रयोगशाला परीक्षा दो शिफ्ट में हुई। 100 सवाल पूछे गए।

CG VYAPAM: पूछे ऐसे सवाल

CG VYAPAM: सामान्य ज्ञान में छत्तीसगढ़ से जुड़े सवाल भी पूछे गए। जिसमें- यशवंत राव मेघावाले 1910 में धमतरी में किसने सार्वजनिक गणेशोत्सव को जन्म दिया? छत्तीसगढ़ में सूबा शासन व्यवस्था कब प्रारम्भ हुई? सरपंच पद रिक्त होने पर कौन सरपंच के रूप में कार्य करेगा? छत्तीसगढ़ के किस जिले में दगोरी औद्योगिक केंद्र उपस्थित है? जैसे सवाल शामिल थे। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने पेपर को सरल बताया।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam: 29 सितंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित, व्यापमं ने अचानक लिया बड़ा फैसला, मची खलबली

CG VYAPAM Exam: इनका कहना है..

अभ्यर्थी विमल साहू ने कहा कि पेपर एवरेज रहा। कम्प्यूटर से जुड़े सवाल बहुत सरल थे। छत्तीसगढ़ से जुड़े सवाल भी आसान पूछे गए थे। विमल साहू,

अभ्यर्थी मधु वर्मा ने कहा कि पेपर इजी था। जिस हिसाब से तैयारी की थी, संतोषजनक प्रश्न सही हल की हूं। परिणाम अच्छा आएगा।

फैक्ट फाइल

सेंटर 82

रजिस्टर्ड 32443

उपस्थित 13965

अनुपस्थित 18478

प्रतिशत 43

Hindi News / Raipur / CG VYAPAM: सरपंच पद आकस्मिक रिक्त होने पर कौन कार्य करेगा? भर्ती परीक्षा में पूछे ऐसे रोचक सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.