CG Vyapam Recruitment : दूसरे जिलों के आवदेकों को होगी ज्यादा परेशानी: व्यापम के इस निर्देश का असर सबसे ज्यादा दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को पड़ेगा। अभ्यर्थियों को अपनी गुलती सुधरवाने के लिए आना पड़ेगा। इससे उनके समय के साथ राशि भी बर्बाद होगी। व्यापम के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देश बोलकर अधिकृत जानकारी देने से मना कर दिया।
…तो भुगतान जरूरी CG VYAPAM Vacancy : व्यापम ने सीजीपीएससी के पैटर्न पर अभ्यर्थियों के लिए प्रोफाइल आधारित ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। इसमें अभ्यर्थियों को केवल एक बार अपना नाम, पता व अन्य शैक्षणिक जानकारियां इसमें फीड करनी है। इसके बाद हर आवदेन फार्म में आईडी से जानकारियां ऑटोमेटिक फार्म में अपलोड हो जाएंगी। अभ्यर्थियों ने आईडी बनाने के दौरान यदि कोई गलती होगी, तो अब फार्म संशोधन के दौरान उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना होगा।