रायपुर

CG Vyapam Exam Result : पीएटी, पीवीपीटी-पीईटी की प्रवेश परीक्षा के नतीजे कल होंगे जारी, सबसे पहले यहां चेक कर सकते है रिजल्ट

CG Vyapam Exam Result: इंजीनियरिंग, वेटरनरी और एग्रीकल्चर कॉलेज में प्रवेश लेने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पीवीपीटी, पीएटी और पीईटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम व्यापमं गुरुवार को जारी कर सकता है।

रायपुरAug 02, 2023 / 01:13 pm

Khyati Parihar

पीएटी, पीवीपीटी-पीईटी प्रवेश परीक्षा के नतीजे कल

Chhattisgarh Vyapam : रायपुर। इंजीनियरिंग, वेटरनरी और एग्रीकल्चर कॉलेज में प्रवेश लेने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पीवीपीटी, पीएटी और पीईटी की प्रवेश परीक्षा का परिणाम व्यापमं गुरुवार को जारी कर सकता है। नतीजों के बाद चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) छात्रों की ऑनलाइन काउंसलिंग करेगी फिर प्रवेश प्रक्रिया शुरु होगी। तकनीकी शिक्षा विभाग (CG Vyapam Hindi News) कॉलेजों की सीटों में प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अगस्त के दूसरे हफ्ते की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CGPSC की आगामी परीक्षाओं के लिए CM की बड़ी घोषणा, कहा- अब एग्जाम में इंटरव्यू के नंबर होंगे कम, कृषि विभाग में जल्द निकाली जाएंगी वेकेंसी

PAT / PVPT EXAM RESULT: तकनीकी शिक्षा के अधिकारियों ने डीवीएस (डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन सेंटर) को बंद कर दिया है। चिप्स की ऑनलाइन काउंसलिंग में छात्र रैंक के आधार पर मनपसंद कॉलेज का चयन कर सकेंगे। गौरतलब है कि पीएटी और पीवीपीटी की परीक्षा में प्रदेश (cg vyapam News) भर से 44 हजार 218 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 26 हजार 674 छात्र शामिल हुए थे। इसका परीक्षा परिणाम आप cg vyapam की वेबसाइट में चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

न ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार

Hindi News / Raipur / CG Vyapam Exam Result : पीएटी, पीवीपीटी-पीईटी की प्रवेश परीक्षा के नतीजे कल होंगे जारी, सबसे पहले यहां चेक कर सकते है रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.