यह भी पढ़ें : CGPSC : परिवहन विभाग में भर्ती के लिए कल से आवेदन शुरू, परीक्षार्थियों को करना होगा ये काम CG Vyapam Exam 2023 : इधर, सहायक शिक्षक पद के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन कॉउंसलिंग शुबू हो गई है। परीक्षार्थी सहायक शिक्षक रैंक कि जानकारी व्यापम विभाग के पोर्टल पर देखी जा सकती है। बीएड उपाधि धारकों को सहायक शिक्षक पद के चयन प्रक्रिया से पृथक कर दिया गया है। (CG Vyapam Exam 2023) इसकी पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी eduportal.cg.nic.in पर जा कर देख सकते है।