यह भी पढ़ें
CG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक के लिए रेकॉर्ड 6.30 लाख आवेदन, 300 पदों पर होनी है भर्ती
CG VYAPAM 2024: दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद जारी हुआ परिणाम
इसके बाद 8 अगस्त को व्यापमं ने टीईटी प्रथम पाली परीक्षा का मॉडल आंसर सीट जारी किया और 16 अगस्त तक दावा आपत्ति मंगाई। फिर 13 सितंबर को सभी दावा आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम उत्तर के आधार पर परीक्षा परिणाम अभ्यर्थियों की प्राप्तांक की लिस्ट सहित घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थी को पात्र (एलिजिबल) और अपात्र (नॉट एलिजिबल) दर्शाया गया है। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट में जाकर अपना प्रोफाइल लागिन कर परिक्षा परिणाम देख सकते हैं।