रायपुर

CG Vaccination Update: छत्तीसगढ़ में 15-18 साल के कितने बच्चों को लगाया जा चुका है कोरोना वैक्‍सीन, ये है ताजा आंकड़े

CG Vaccination Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ 46 लाख 80 हजार 330 लोगों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है।

रायपुरFeb 05, 2022 / 11:42 pm

Ashish Gupta

Vaccination

रायपुर. CG Vaccination Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ 46 लाख 80 हजार 330 लोगों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की आबादी का तीन चौथाई यानि 75 प्रतिशत है। राज्य में दो लाख 79 हजार 324 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।
राज्य में 18 वर्ष से अधिक के करीब शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 62 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 95 लाख 74 हजार 606 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के दस लाख 21 हजार 436 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के एक लाख 96 हजार 092 बच्चों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (4 फरवरी तक) कुल तीन करोड़ 57 लाख 51 हजार 788 टीके लगाए गए हैं।

प्रदेश में 1764 संक्रमित मिले, 14 की मौत
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण दर हर रोज गिर रही है। प्रदेश में कोरोना से जीत कर मरीज घर में ही स्वस्थ्य हो रहे है। प्रदेश में शनिवार को 1764 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो पाई है। इसके अलावा 3554 मरीज स्वस्थ्य हुए है। लेकिन 14 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेशभर में शनिवार को 33652 लोगों का सैम्पल लिया गया था, जिसमें 1764 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में फिलहाल संक्रमित मरीजों की संख्या 16882 हैं। राजधानी में 4822 की टेस्टिंग में 288 संक्रमित मिले। दूसरे नंबर दुर्ग जिला में 175 संक्रमित मिले है। राजनांदगांव में 118 और बिलासपुर में 117 संक्रमित मिले। अहम बात यह है कि आदिवासी जिले नारायाणपुर 0, सुकमा में 1, गरियाबंद में 8, और जशपुर में 6 संक्रमित ही मिले।

संक्रमण दर गिर कर हुई 5.24 प्रतिशत
प्रदेश में संक्रमण दर गिर कर 5.24 रह गई है। शुक्रवार को यह दर 5.32 दर्ज की गई थी। बतादें कि लगातार संक्रमण दर कम हो रही है। हलांकि विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण दर कम होने के बाद भी लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। मास्क के बिना घर से निकलना संक्रमण दर को बढ़ा सकता है।

Hindi News / Raipur / CG Vaccination Update: छत्तीसगढ़ में 15-18 साल के कितने बच्चों को लगाया जा चुका है कोरोना वैक्‍सीन, ये है ताजा आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.