scriptमहिला एवं बाल विकास विभाग में 440 पदों पर होगी भर्ती, मूल निवासी ही करें सकेंगे अप्लाई, देखें डिटेल्स | CG Vacancy Update : Women and Child Development Department 440 post | Patrika News
रायपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग में 440 पदों पर होगी भर्ती, मूल निवासी ही करें सकेंगे अप्लाई, देखें डिटेल्स

CG Job Vacancy Update : मुख्यमंत्री भूपेश( CM Bhupesh baghel) बघेल के निर्देश पर बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों( CG Job alert) में युवाओं की भर्ती की जा रही हैं।

रायपुरJul 03, 2023 / 04:01 pm

Aakash Dwivedi

महिला एवं बाल विकास विभाग में 440 पदों पर होगी भर्ती, मूल निवासी ही करें सकेंगे अप्लाई, देखें डिटेल्स

महिला एवं बाल विकास विभाग में 440 पदों पर होगी भर्ती, मूल निवासी ही करें सकेंगे अप्लाई, देखें डिटेल्स

CG Job Vacancy Update : रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बड़ी संख्या में शासकीय नौकरियों( CG vacany notification ) में युवाओं की भर्ती की जा रही हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग( Chhattisgarh mahila bal vikas vibhag) द्वारा पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के 440 रिक्त पदों ( CG 440 post vacancy ) पर भर्ती हेतु आवेदन( CG Job latest recruitment) आमंत्रित किए गए हैं। इन रिक्त पदों पर नियुक्ति छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।
यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड की हत्या, शादी करने निकले थे दोनों, झगड़ा हुआ तो बॉयफ्रेंड ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली जान

CG Job Vacancy Update :पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। परीक्षा खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से ली जाएगी। खुली सीधी भर्ती के लिए कुल 220 पद हैं, जिसमें सभी वर्गों की महिलाएं आवेदन कर सकती है। इसी तरह परिसीमित सीधी भर्ती में भी 220 पद हैं, जिसमें कार्यरत पात्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकेंगी।

Hindi News / Raipur / महिला एवं बाल विकास विभाग में 440 पदों पर होगी भर्ती, मूल निवासी ही करें सकेंगे अप्लाई, देखें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो