रायपुर

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की टीम का हुआ तबादला,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश…देखिए सूची

Transfer IN Chhattisgarh: ईओडब्ल्यू और एसीबी के एसएसपी प्रखर पांडेय, पंकज चंद्रा सहित 30 सदस्यीय टीम को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।

रायपुरMar 06, 2024 / 10:25 am

Khyati Parihar

,,

CG Transfer News: ईओडब्ल्यू और एसीबी के एसएसपी प्रखर पांडेय, पंकज चंद्रा सहित 30 सदस्यीय टीम को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। उनके स्थान पर एसपी स्तर के अधिकारी गोवर्धन राम टीआर कोशिमा सहित राज्य पुलिस की 25 सदस्यीय नई टीम को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।
राज्य सरकार के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग की (ACB/EOW) अवर सचिव अंशिका ऋषि पांडेय ने मंगलवार को इसका आदेश जारी किया है। बताया जाता है कि कांग्रेस शासनकाल के समय पदस्थ किए गए पूरी टीम को हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

कंटेंट क्रिएटर बन गए तो किस्मत बदलते नहीं लगेगी देर, युवा आज से ही फॉलो करें ये स्टेप

ACB & EOW Officer’s Transfer: वहीं प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में पदस्थ अफसरों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। जारी आदेश में 2011 बैच के आईपीएस गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा के साथ ही एएसपी चंद्रेश ठाकुर, पुप्लेश पात्रे, लोकेश देवांगन, प्रशांत खाण्डे, राहुल शर्मा, राजेश चौधरी, यदुमणि सिदार, सुरेश कुमार ध्रुव, बृजेश कुशवाहा, संतराम सोनी, वीरेन्द्र कुमार चंद्रा, विजय कुमार यादव, उमेन्द्र कुमार टंडन, मुकेश यादव, प्रशांत गड़पाले, भरतलाल बरेठ, अनिल कुमार ठाकुर, तोपसिंह नवरंग, हेमलता नेताम, मुकेश सोम, संदीप कुमार टंडन, पौरूष कुमार और सौरभ कुमार द्विवेदी का नाम शामिल है।
transfer_2.jpg
बता दें कि ईओडब्ल्यू एवं एसीबी के एसपी प्रखर पांडेय, पंकज चंद्रा सहित 13 डीएसपी और 15 निरीक्षक शामिल है।

यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Rape: बेटे के दोस्त ने ही नाबालिग व मां को बनाया अपना शिकार, टिफिन लेने के बहाने घर में घुसा फिर…

Hindi News / Raipur / CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की टीम का हुआ तबादला,सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश…देखिए सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.