यह भी पढ़ें
CG Politics : रमन सिंह ने CM बघेल पर साधा निशाना, कहा- ‘डिस्टलरों और अधिकारियों पर एफआईआर क्यों नहीं कर रहे’
रेल अफसरों के अनुसार दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड अंडर ब्रिज में गार्डर लांचिंग के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसलिए 16 से 20 जुलाई तक लोकल ट्रेनों के साथ ही एक्सप्रेस भी रद्द की जा रही है। ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें बड़ी संख्या में हर दिन यात्री आना-जाना करते हैं। ऐसे में (cg hindi news) या वे खुद अपने वालों से या फिर मिनी बसें या बसों से सफर करना पड़ेगा। 17 जुलाई को रात 1 बजे से सुबह 6.40 बजे तक और 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 जुलाई को दोपहर 3.40 बजे ब्रिज निर्माण चलेगा। Trains canceled in Chhattisgarh : 7 एक्सप्रेस ट्रेन को 2 से 3 घंटे रोककर चलाएगा रेलवे: वैसे हर दिन हावड़ा-मुबंई मुख्य रेल लाइन की दर्जनभर ट्रेनें 4 से 6 घंटा देरी से चल रही हैं। अंडरब्रिज ब्लॉक के कारण 7 एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 से 3 घंटा रोककर चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 17 जुलाई को 1 घंटे देरी से रवाना होगी। इसलिए रायपुर स्टेशन में सुबह 9 बजे आएगी।
यह भी पढ़ें
सरकार की नई पहल : CM बघेल करेंगे अब युवाओं से सीधा संवाद, मुद्दों और उपलब्धियों पर होगी बात
16 जुलाई को 4 ट्रेनें रद्द : पहले दिन 16 जुलाई को गेवरारोड से इतवारी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी से बिलासपुर एक्सप्रेस और रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन रद्द रहेगी। 19 जुलाई: 3 एक्स. रद्द : इस दिन गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 जुलाई: 5 ट्रेनें रद्द : इस दिन 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस सहित 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू और 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें
CG Politics : नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार को विधायिका पर भरोसा नहीं, इसलिए चर्चा से भाग रही
परसदा रेलवे फाटक की रोड बंद स्टेशन से दुर्ग रेल लाइन पर परसदा फाटक सरोना-कुम्हारी स्टेशनों के बीच के रेलवे फाटक की पटरी का मरम्मत कार्य मंगलवार को रात 8 बजे शुरू हुआ। इसके साथ ही इस फाटक से होकर जाने वाली सड़क को 14 जुलाई तक रात 8 बजे तक बंद कर दिया है। इसलिए दोनों तरफ के (chhattisgarh hindi news) लोगों को दूसरे रास्ते से घूमकर आना-जाना करना पड़ेगा।
दो एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन में स्टॉपेज रायपुर-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और 17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का सिकंदराबाद रेल मंडल के पेद्दपल्ली स्टेशन में 6 महीने के (cg trains update news) लिए अस्थायी ठहराव घोषित किया गया है। ये दोनों ट्रेनें आते-जाते इस स्टेशन में 2 मिनट रुककर रवाना होंगी।