scriptCG Train News: छुट्टियों में भी नहीं चल रहे ट्रेन, 20 दिन का मेगा ब्लॉक, 16 गाड़ियां रद्द, 8 के बदले रूट | CG Train News: 16 canceled | Patrika News
रायपुर

CG Train News: छुट्टियों में भी नहीं चल रहे ट्रेन, 20 दिन का मेगा ब्लॉक, 16 गाड़ियां रद्द, 8 के बदले रूट

CG Train News: ब्लॉक लेकर तीसरे लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से रायपुर और बिलासपुर से होकर आने-जाने वाली ये सभी ट्रेनें प्रभावित होने जा रही हैं।

रायपुरJun 04, 2024 / 12:44 pm

Shrishti Singh

CG Train News - 16 canceled

CG Train News: जिस समय हजारों यात्री गर्मी की छुट्टी बिता कर अपने शहरों के लिए वापसी करते हैं, उस दौरान सिकंदराबाद रेलवे में बड़ा ब्लॉक लेने का ऐलान कर दिया गया है। इससे मुय लाइन की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के यात्री परेशानी में घिर गए हैं। क्योंकि, पहले से कंफर्म टिकट ले चुके यात्रियों की ट्रेनें कैंसिल होने के साथ ही कंफर्म टिकट बेकार हो गए। अब उन हजारों यात्रियों के सामने नए सिरे से दूसरी ट्रेनों में टिकट कराने की नौबत है, परंतु किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।

दक्षिण मध्य रेलवे प्रशासन सिकंदराबाद रेल रेलवे के काजीपेट जं-बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम कराने के लिए 17 जून से 06 जुलाई तक यानी कि 20 दिनों तक अलग-अलग तारीखों पर 16 ट्रेनें कैंसिल होंगी और इस दौरान 8 ट्रेनें (CG Train News) परिवर्तित मार्ग से चलाने का शेड्यूल जारी किया है। ब्लॉक लेकर तीसरे लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से रायपुर और बिलासपुर से होकर आने-जाने वाली ये सभी ट्रेनें प्रभावित होने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें

CG Train Alert: छत्तीसगढ़ के यात्री रहें अलर्ट, ये ट्रेनें चल रही हैं लेट, सही टाइम जानने के लिए यहां देखें

CG Train News: ये ट्रेनें इन तारीखों में रहेंगी रद्द

25 जून एवं 02 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्स रद्द।

23 एवं 30 जून को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्स रद्द।
24 जून एवं 01 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्स रद्द।

26 जून एवं 03 जुलाई को एर्णाकुलम से चलने वाली 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।

26, 29 जून एवं 03, 06 जुलाई को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द।
24, 27 जून एवं 01 व 04 जुलाई को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्स रद्द।

26 जून को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द।

28 जून को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द।
22 एवं 29 जून को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द।

25 जून एवं 02 जुलाई को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द।

24, 26 जून एवं 01, 03 जुलाई को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द।
26 जून एवं 03 जुलाई को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी।

28 जून एवं 05 जुलाई को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द।

ये परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

22 जून एवं 05 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस (CG Train News) परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी। इसी रास्ते यह ट्रेन दिल्ली तरफ से विशाखापट्टनम आएगी।
27 जून एवं 04 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग

विशाखापटनम-विजयव-रायगढ़ टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

23 एवं 30 जून को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम 56 विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।
23 एवं 30 जून को पुरी से चलने वाली 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

26 जून एवं 03 जुलाई को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़- रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।
24, 28 जून एवं 01, 05 जुलाई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

23, 26, 30 जून एवं 03 जुलाई को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा- रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

चक्रधरपुर में भी असर

चक्रधरपुर रेलवे (CG Train News) के कांसबहाल-राजगंगपुर सेक्शन में ब्लॉक से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये रद्द रहेंगी

5 जून को टाटानगर व इतवारी से रवाना होने वाली 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (CG Train News) रद्द रहेगी। 5 जून को टाटानगर व बिलासपुर से रवाना होने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें

Railway Block: संबलपुर में बड़ा ब्लॉक, छत्तीसगढ़ की कई स्पेशल ट्रेनें 7 दिनों के लिए कैंसिल, कुछ हुए रीशेड्यूल

ये देरी से चलेंगी

4 जून को एलटीटी से रवाना होने वाली 22511 एलटीटी-कामाया एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से रवाना होगी। 4 जून को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 एक्सप्रेस (CG Train News) 3 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी। 4 जून को सीएसएमटी से रवाना होने वाली 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

राउरकेला में समाप्त होगी आरा-दुर्ग एक्सप्रेस

आरा से 4 जून को रवाना होने वाली 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (CG Train News) राउरकेला स्टेशन में समाप्त होगी और 05 जून को राउरकेला स्टेशन से चलेगी। इसी तरह 5 जून को 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार, राउरकेला-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / CG Train News: छुट्टियों में भी नहीं चल रहे ट्रेन, 20 दिन का मेगा ब्लॉक, 16 गाड़ियां रद्द, 8 के बदले रूट

ट्रेंडिंग वीडियो