रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से 7 फरवरी को रद्द कर दिए जाने से जो यात्री पहले से रिजर्वेशन करा लिए थे, उन्हें रिफंड लेने के लिए रेलवे काउंटरों पर लाइनें लगानी पड़ रही हैं। बुधवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस को 3 घंटे देरी से चलाना तय किया गया है और यह ट्रेन मंगलवार को 3 घंटे देरी से दुर्ग स्टेशन के लिए रवाना की गई। इसके अलावा 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस हावड़ा से 3.45 घंटे, 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस हावड़ा से 3 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना हुई है। इन सभी ट्रेनों के हजारों यात्री स्टेशनों और प्लेटफार्म पर इंतजार करने के लिए मजबूर होंगे।
झारसुगुड़ा सेक्शन को तैयार कर रहा रेलवे Train Cancelled: ब्लाॅक लेकर रेलवे अब झारसुगुड़ा सेक्शन को तैयार कर रहा है। तीसरी लाइन बन जाने से ट्रेनों की आवाजाही की रफ्तार बढ़ेगी। परंतु ब्लॉक की वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस के अलावा रेलवे ने इस बार किसी अन्य ट्रेन को रद्द भी नहीं किया, इसलिए लोगों का टिकट भी कैंसिल होने से बच गया ।
अब जामताड़ा में भी रुकेगी साउथ बिहार ट्रेन नंबर 13288/13287 राजेन्द्रनगर-दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार अब आते-जाते जामताड़ा स्टेशन में अगले आदेश तक रुकेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अभी छह महीने के लिए स्टॉपेज घोषित किया है, जो प्रायोगिक तौर पर रहेगा। यात्रियों की आवाजाही ठीक-ठाक बनी रहती तो यह अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है।