रायपुर

Train Alert : ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों हुई प्रभावित, 14 से 15 अगस्त तक इन एक्सप्रेस के बदले मार्ग….देखें लिस्ट

Train’s Alert News: जलगांव एवं मनमाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य के कारण 14 और 15 अगस्त को कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाईं जाएंगी।

रायपुरAug 12, 2023 / 11:08 am

Khyati Parihar

Train Alert : 14 से 15 अगस्त तक इन एक्सप्रेस के बदले मार्ग

Raipur Train’s Alert: रायपुर। जलगांव एवं मनमाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य के कारण 14 और 15 अगस्त को कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाईं जाएंगी। लेकिन रायपुर स्टेशन आने में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रेलवे के अनुसार 12 एवं 14 अगस्त को श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस, 14 एवं 16 अगस्त को गोंदिया से (Train hindi News) चलने वाली 11040 (गोंदिया-कोल्हापुर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
जबकि 14 अगस्त पुणे से चलने वाली 12222 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला- पनवेल-वसई रोड-उधना जं-जलगांव जं होकर और 15 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 22848 कुर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वसई रोड- उधना जं- जलगांव जं होकर चलेगी। इसी तरह 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला-पनवेल- वसई रोड-उधना जं-ईगतपुर होकर और 13 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जलगांव जं- वसई रोड- लोनावला होकर चलेगी।
यह भी पढ़ें

बैंगलुरु में बंधक बनाकर रखे गए थे 9 मजदूर, की जाती थी मारपीट, विधायक की पहल पर छुड़ाकर लाई पुलिस

ओडिशा लाइन के स्टेशनों में ऑटो सिग्नलिंग

Train Update News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलिंग का कार्य होने के कारण 12 से 14 अगस्त तक 60 घंटे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। 11 एवं 13 अगस्त को 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलांगीर जंक्शन-राधाकिशोरपुर-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर चलेगी। इस गाड़ी का नराज मार्थापुर स्टेशन में (CG Train Alert)अस्थायी ठहराव दिया है। 12 व 14 अगस्त को पुरी से 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बारंग जंक्शन-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर दुर्ग स्टेशन आएगी।
यह भी पढ़ें

भिलाई में हादसा! ईयरफोन लगाकर युवक कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, नहीं सुनी दोस्तों की आवाज…. ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

Hindi News / Raipur / Train Alert : ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों हुई प्रभावित, 14 से 15 अगस्त तक इन एक्सप्रेस के बदले मार्ग….देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.