जबकि 14 अगस्त पुणे से चलने वाली 12222 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला- पनवेल-वसई रोड-उधना जं-जलगांव जं होकर और 15 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 22848 कुर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वसई रोड- उधना जं- जलगांव जं होकर चलेगी। इसी तरह 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला-पनवेल- वसई रोड-उधना जं-ईगतपुर होकर और 13 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जलगांव जं- वसई रोड- लोनावला होकर चलेगी।
ओडिशा लाइन के स्टेशनों में ऑटो सिग्नलिंग Train Update News: ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलिंग का कार्य होने के कारण 12 से 14 अगस्त तक 60 घंटे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। 11 एवं 13 अगस्त को 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलांगीर जंक्शन-राधाकिशोरपुर-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर चलेगी। इस गाड़ी का नराज मार्थापुर स्टेशन में (CG Train Alert)अस्थायी ठहराव दिया है। 12 व 14 अगस्त को पुरी से 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बारंग जंक्शन-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर दुर्ग स्टेशन आएगी।