bell-icon-header
रायपुर

यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब रद्द नहीं रहेगी नौतनवा एक्सप्रेस, रेलवे प्रशासन ने जारी किया आदेश

Raipur Train Update : बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक लगने वाले ब्लॉक की वजह से गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द नहीं होगी।

रायपुरNov 22, 2023 / 05:28 pm

Khyati Parihar

अब रद्द नहीं रहेगी नौतनवा एक्सप्रेस

रायपुर। CG Train Update: बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक लगने वाले ब्लॉक की वजह से गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द नहीं होगी। इस ट्रेन को रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया गया। इसलिए अब 30 की जगह 28 ट्रेन ही कैंसिल होंगी। क्योंकि नौतनवा एक्सप्रेस में लगातार वेटिंग बने रहने के कारण इस ट्रेन को रिस्टोर किया गया है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: CM बघेल और सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस, बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- माफी मांगे..

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य कराने जा रहा है। रेल अफसरों के अनुसार ब्लाक के कारण गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस को 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर को रद्द होने की सूचना जारी की गई थी परंतु इन दोनों तारीखों में यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस भी 2 एवं 9 दिसंबर को चलेगी।
रीवा-इतवारी व पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का कामटी में ठहराव

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली दो ट्रनों का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव घोषित किया है। ट्रेन नंबर 11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का कामटी स्टेशन एवं 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पूरी सुपरफास्ट कामटी रेलवे स्टेशन में अगले छह महीने तक रुकते हुए चलेगी। क्योंकि यह अस्थायी प्रायोगिक ठहराव घोषित है। यात्रियों की आवाजाही ठीक ठाक रही तो स्टॉपेज की अवधि आगे बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी, केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी, जारी हुआ आदेश

Hindi News / Raipur / यात्रियों के लिए बड़ी राहत, अब रद्द नहीं रहेगी नौतनवा एक्सप्रेस, रेलवे प्रशासन ने जारी किया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.