यह भी पढ़ें
CG Police: अब नहीं बक्शे जाएंगे ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले, हर चौराहे पर पुलिस अलर्ट
CG Traffic: घर पहुंचता है ई-चालान
अधिकांश लोग ट्रैफिक नियम तोड़कर निकल जाते हैं। उन्हें ट्रैफिक नियम तोड़ने का ध्यान भी नहीं रहता है। इसके कुछ दिनों बाद अचानक ई-चालान घर पहुंचता है, तो आसानी से स्वीकार नहीं करते हैं। ट्रैफिक कार्यालय में चालान जमा करने में आनाकानी करते हैं।इस तरह के उल्लंघन ज्यादा
-बिना हेलमेट के दोपहिया चलाना-बिना सीटबेल्ट के कार ड्राइव करना
-गलत दिशा में चलना
-सिग्नल जंप करना
-मोबाइल में बात करते हुए चलना
-अधिक रफ्तार से वाहन चलाना
-तीन सवारी चलना
CG Traffic: 40 से ज्यादा चौक-चौराहों पर आईटीएमएस के कैमरे
शहर में 40 से ज्यादा चौक-चौराहों पर आईटीएमएस के कैमरे लगाए गए हैं। इसमें लगे कैमरे चौराहों से गुजरते समय नियम तोड़ने वाले वाहनों के नंबर प्लेट की रीडिंग करके उसके मालिक का पता लगाया जाता है। इसके बाद उनके पते पर ई-चालान भेजा जाता है। वर्ष 2023 में 58 हजार 858 लोगों का ई-चालान काटा गया था। इनसे चालान राशि के रूप में 5 करोड़ 81 लाख 37 हजार 100 रुपए वसूला गया है। रायपुर के ट्रैफिक एएसपी ओपी शर्मा ने कहा – आईटीएमएस के कैमरों से ई-चालान काटा जा रहा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के नंबर प्लेट के जरिए वाहन मालिकों का पता चल जाता है। ई-चालान उनके घर में भेजा जाता है। लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।