scriptCG Tourism: जंगल सफारी में बाघ, मोर, चीतल, सांभर देख लोग हो रहे रोमांचित, कैमरे में कैद हुई ये तस्वीरें | Patrika News
रायपुर

CG Tourism: जंगल सफारी में बाघ, मोर, चीतल, सांभर देख लोग हो रहे रोमांचित, कैमरे में कैद हुई ये तस्वीरें

CG Tourism: जंगल सफारी में ठंड बढ़ते ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं बाघ, मोर, चीतल, सांभर देख लोग रोमांचित हो रहे हैं, देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें..

रायपुरNov 26, 2024 / 05:40 pm

चंदू निर्मलकर

CG Tourism
1/7
CG Tourism: छत्तीसगढ़ के जंगल सफारी में इस समय बाघ, मोर, चीतल, सांभर समेत कई अन्य वन्यप्राणियों को देखने के लिए पर्यटकों का तांता लगा हुआ है।
CG Tourism
2/7
CG Tourism: पर्यटकों को इन दुर्लभ और सुंदर जानवरों को देखना एक यादगार अनुभव बन रहा है।
CG Tourism
3/7
Jungle Safari में बाघों की बढ़ती संख्या ने इस क्षेत्र को वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दिया है।
CG Tourism
4/7
Jungle Safari: इसके साथ ही मोर, चीतल, सांभर जैसे वन्यजीवों का अद्भुत नजारा पर्यटकों को रोमांचित कर देता है।
CG Tourism
5/7
सर्दी के मौसम में इस जंगल सफारी की लोकप्रियता और भी बढ़ जाती है। दूर-दूर से पर्यटक यहां आकर वन्यजीवों की सैर करते हैं।
CG Tourism
6/7
Jungle Safari का रोमांच और वन्यजीवों का प्राकृतिक जीवन दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ का जंगल अब पर्यटन के लिहाज से प्रमुख स्थान बन चुका है।
CG Tourism
7/7
बीच सड़क बाघ को सामने देख लोग हैरत में पड़ गए। बता दें कि ठंड के मौसम में पर्यटकों की संख्या में दोगुनी हो गई है।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Tourism: जंगल सफारी में बाघ, मोर, चीतल, सांभर देख लोग हो रहे रोमांचित, कैमरे में कैद हुई ये तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.