CG Tourism: छत्तीसग्रह के रायपुर में ठंड के मौसम में अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) में पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। विशेष रूप से बाघों की चहलकदमी और जंगल की खूबसूरत हरियाली के कारण यहां पर्यटकों का आकर्षण और भी बढ़ गया है।
CG Tourism: खूबसूरत हरियाली बनी आकर्षण का केंद्र
CG Tourism: रिजर्व के अधिकारी अब दो पाली में पर्यटकों को सैर कराने का प्रयोग कर रहे हैं। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो इसे गर्मियों से पहले तक नियमित रूप से लागू किया जा सकता है। वर्तमान में पर्यटकों को केवल एक पाली में भ्रमण की सुविधा मिलती है। लेकिन, अब सुबह 10:30 बजे से 1 बजे तक और फिर दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक दो पाली में भ्रमण कराया जा रहा है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो गर्मी में इसे फिर से एक पाली में सीमित किया जा सकता है।
घने जंगल का रोमांच और वन्यजीवों का संसार
अचानकमार का जंगल मैकाल परिदृश्य का हिस्सा है, जो मध्यप्रदेश के कान्हा-पेंच परिदृश्य से जुड़ा हुआ है। यहां बाघ, तेंदुआ, बाइसन, जंगली सुअर और गिद्ध की दुर्लभ प्रजातियां देखी जा सकती हैं। इसके अलावा, जंगल में 600 से अधिक औषधीय पौधों और वृक्षों की प्रजातियां हैं, जो इसे पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन गंतव्य बनाती हैं।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / CG Tourism: ठंड में बढ़ रहे पर्यटक… बाघों की चहलकदमी और जंगल की खूबसूरत हरियाली बनी आकर्षण का केंद्र