मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डीआर पोर्ते और एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि डीडी नगर इलाके में लगातार चोरियां हो रही थीं। इसकी जांच के दौरान घटना स्थल पर 2 युवकों का फुटेज ही मिलता था।
दोनों की पहचान पुराने चोर सूरज सिंह उर्फ आशुतोष और सिद्दार्थ सिंह उर्फ नैंटू के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने डीडी नगर के 8 स्थानों से चोरियां करने का खुलासा किया।
बहन बेचती थी चोरी के गहने
दोनों आरोपी चोरी के सोने-चांदी के गहने अपनी बहन अदिति सिंह उर्फ सिम्मी को देते थे। अदिती इन गहनों को उत्तरप्रदेश के चंदौली िस्थत सकलडीहा बाजार के ज्वेलरी कारोबारी संजय कुमार जायसवाल और अरविंद कुमार वर्मा के पास बेच देती थी। पुलिस ने मामले में सूरज, सिद्दार्थ और उसकी बहन अदिती के अलावा ज्वेलर संजय कुमार और अरविंद कुमार को भी गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें
Nag Panchami: महावीर अखाड़ा में दंगल देखने आए थे देश के प्रथम राष्ट्रपति, साथ थे फिल्म स्टार पृथ्वीराज कपूर 16 लाख से ज्यादा का माल बरामद
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी के सोने के जेवर करीब 200 ग्राम, चांदी के जेवर करीब 2 किलो, नकद 55 हजार 500, 1 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन सहित कुल 16 लाख 51 हजार रुपए का माल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर में गरिमा शर्मा के चोरी करने के अलावा अलग-अलग 7 अन्य चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।पहले भी जा चुके हैं जेल
सूरज सिंह उर्फ आशुतोष और सिद्दार्थ सिंह उर्फ नैंटू दोनों पहले से कई चोरियां कर चुके हैं। दोनों के खिलाफ डीडीनगर के अलावा कबीर नगर और आमानाका में चोरी, मारपीट, आबकारी एक्ट सहित एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। यह भी पढ़ें
Elephant havoc: कोरबा में दंतैल हाथी ने मचाया तांड़व: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत 3 महिलाओं को मार डाला