रायपुर

CG Theft News: गारमेंट स्टोर से 3 लाख रुपए ले उड़े चोर, इस तरह दिया वारदात को अंजाम…

CG Theft News: राजधानी में इन दिनों लगातार चोरी के वारदात हो रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटना देखी जा रही है। पुराना कर्मचारी मालिक के घर से 7 लाख पार, तो दूसरी तरफ गारमेंट स्टोर में 3 लाख रुपए चोर उड़ा ले गए।

रायपुरSep 28, 2024 / 01:45 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Theft News: शहर के अलग-अलग हिस्सों में लाखों रुपए की चोरी हो गई। आजाद चौक इलाके में एक गारमेंट की दुकान में 3 लाख से अधिक की चोरी हो गई। दूसरी ओर विधानसभा इलाके में पुराना कर्मचारी अपने मालिक के घर से 7 लाख से अधिक रकम लेकर भाग निकला। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

CG Theft News: पुराना कर्मचारी निकला शातिर चोर

पुलिस के मुताबिक देवकुमार कश्यप विधानसभा इलाके ग्राम सकरी में रहता है। उसके भाई का होम केयर सर्विस सेंटर का काम है। उसके यहां कुतीबस जगत काम करता था। एक साल पहले उसने काम छोड़ दिया था। गुरुवार को कुतीबस जगत अपने एक अन्य साथी के साथ उनके घर आया था। पुराना कर्मचारी होने के कारण वह काफी देर तक घर में ही रहा।
यह भी पढ़ें

CG Theft Case: शहर भर में लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, फिर भी पुलिस पकड़ नहीं पा रही दोपहिया चोर

इस दौरान देवकुमार और अन्य लोग किसी काम से बाहर चले गए। वापस आने पर उनके कमरे में रखा 8 लाख रुपए में से 7 लाख गायब थे। कुतीबस और उसका साथी भी फरार था। दोनों के खिलाफ विधानसभा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

छत के रास्ते घुसे चोर

CG Theft News: दूसरा मामला आजाद चौक इलाके का है। लाखेनगर मेन रोड में लक्ष्मी कलेक्शन के नाम से रेडीमेंट कपड़े का शोरूम है। देर रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते शोरूम में प्रवेश किया। इसके बाद ताला तोड़कर 3 लाख 50 हजार रुपए ले भागा। इसकी शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / CG Theft News: गारमेंट स्टोर से 3 लाख रुपए ले उड़े चोर, इस तरह दिया वारदात को अंजाम…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.