खमतराई पुलिस इसकी जांच में लगी है। पुलिस के मुतबिक रात करीब 9 बजे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के पास मेन रेलवे लाइन पर शालीमार ट्रेन के सामने अचानक दो युवतियां आ गईं। इससे एक युवती कंचन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दूसरी युवती फूल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए रूकी। आरपीएफ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। आरपीएफ ने खमतराई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खमतराई पुलिस ने मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें