खमतराई पुलिस इसकी जांच में लगी है। पुलिस के मुतबिक रात करीब 9 बजे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के पास मेन रेलवे लाइन पर शालीमार ट्रेन के सामने अचानक दो युवतियां आ गईं। इससे एक युवती कंचन की
ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दूसरी युवती फूल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए रूकी। आरपीएफ पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। आरपीएफ ने खमतराई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खमतराई पुलिस ने मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
घायल युवती का इलाज जारी
घायल युवती को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत और घायल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि बताया जाता है कि दोनों युवतियां गुढ़ियारी इलाके की है। दोनों की उम्र 18 से 20 के बीच है।
खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायल युवती बेहोश है। उसके होश में आने के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी। खमतराई टीआई एसएन सिंह का कहना है कि मृत युवती का नाम कंचन है। जबकि घायल युवती फूल कुमारी के होश में आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।