रायपुर

CG Students News: 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बीटेक कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी में ले सकेंगे एडमिशन..

CG Students News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) और बी.टेक (फूड टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

रायपुरSep 05, 2024 / 05:52 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Students News: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) अथवा बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी) स्नातक पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत रिक्त सीटों पर सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ओपन कर दी गई है।
जो विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पीईटी 2024, जेईई मैन्स और 12वीं कक्षा गणित समूह (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी) से उत्तीर्ण हों, वे आनलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

CG Students News: ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज से

  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 4 से 8 सितंबर दोपहर 12:00 बजे तक की जाएगी। अभ्यर्थियों को वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत निर्धारित है।
यह भी पढ़ें

Tribal Girls Protest: शिक्षक दिवस पर आदिवासी छात्राओं का प्रदर्शन, देखें Video…

  • अन्य राज्यों के 12वीं गणित समूह से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी इसी अवधि में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी अभ्यर्थियों की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
  • इच्छुक अभ्यर्थियों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. igkv. ac. in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

रोजगार की कई संभावनाएं

CG Students News: कृषि अभियांत्रिकी और फूड टेक्नोलॉजी का क्षेत्र कृषि और खाद्य प्रौद्योगिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों के उपयोग के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। कृषि अभियांत्रिकी का उद्देश्य छात्रों को कृषि मशीनीकरण, सिंचाई प्रणाली, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यावरण संरक्षण में विशेषज्ञता प्रदान करना है।
वहीं, फूड टेक्नोलॉजी के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण, गुणवत्ता नियंत्रणऔर खाद्य सुरक्षा में विशेषज्ञता प्राप्त होती है, जिससे वे खाद्य उद्योग में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि अभियांत्रिकी निदेशालय की स्थापना की योजना बनाई गई है, जिससे कृषि अभियांत्रिकी और फूड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / CG Students News: 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बीटेक कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी में ले सकेंगे एडमिशन..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.