इसके बाद
प्रदेश के सभी क्षेत्रीय मुयालयों में शाम 5.30 धरना आमसभा एवं कंपनी अध्यक्ष के नाम कार्यपालक निदेशक व मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीसरे चरण में 23 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे से
रायपुर के डंगनिया स्थित कंपनी मुख्यालय डगनिया में विशाल आमसभा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
आश्वासन के बाद भी नहीं मिला हक
कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 सितंबर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के साथ द्विपक्षीय वार्ता में आश्वासन मिला था कि आगामी समय में होने वाली बीओडी में ज्यादातर मांगों पर फैसला कर निराकरण कर दिया जाएगा, किंतु बीओडी होने के बाद भी किसी भी मांग पर निर्णय नहीं लिया गया।