रायपुर

CG Strike News: बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, इन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Raipur News: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने एक बार फिर आंदोलन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कर्मचारी संघ ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस दे दिया है।

रायपुरOct 06, 2024 / 11:38 am

Khyati Parihar

CG Strike News: छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने ओपीएस समेत विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कर्मचारी संघ ने कंपनी प्रबंधन को नोटिस दे दिया है। गत दिनों महासंघ की बैठक में क्रमिक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रथम चरण में पूरे प्रदेश भर में 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न संभागीय कार्यालयों, वितरण केंद्रों और ज़ोन में सतत संपर्क व जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
इसके बाद प्रदेश के सभी क्षेत्रीय मुयालयों में शाम 5.30 धरना आमसभा एवं कंपनी अध्यक्ष के नाम कार्यपालक निदेशक व मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तीसरे चरण में 23 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे से रायपुर के डंगनिया स्थित कंपनी मुख्यालय डगनिया में विशाल आमसभा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

आश्वासन के बाद भी नहीं मिला हक

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 4 सितंबर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के साथ द्विपक्षीय वार्ता में आश्वासन मिला था कि आगामी समय में होने वाली बीओडी में ज्यादातर मांगों पर फैसला कर निराकरण कर दिया जाएगा, किंतु बीओडी होने के बाद भी किसी भी मांग पर निर्णय नहीं लिया गया।
यह भी पढ़ें

SI अभ्यर्थियों का डिप्टी सीएम शर्मा के निवास के बाहर प्रदर्शन, बोले- आत्मदाह के बाद जारी करेंगे रिजल्ट? देखें

Hindi News / Raipur / CG Strike News: बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर, इन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.