CG Strike: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगरीय निकाय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। 11 दिसंबर से प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं। 3 माह के वेतन भुगतान, एरियर्स भुगतान समेत कुल 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोला है। सभी प्रदर्शनकारी आज नियमित, प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें: CG Strike: वेतन व पेंशन को लेकर मांग, 11 दिसंबर से निकाय कर्मचारी जाएंगे अनिश्चिकालीन हड़ताल पर
CG Strike: बता दें कि प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें हैं कि प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन का भुगतान ट्रेजरी माध्यम से सुनिश्चित किया जाए और नगरीय निकायों में अन्य विभागों की तरह ओल्ड पेंशन योजना लागू की जाए। (Chhattisgarh News) इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नगर निगम आयुक्त के नाम पर ज्ञापन सौंपा है।