CG Strike: फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा का कहना है, सत्ता में आने से पहले भाजपा ने सरकारी कर्मचारियों से वादा किया था कि कर्मचारियों की मांगें पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 33 जिले और 146 विकासखंड पर कर्मचारी-अधिकारी प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें
CG Strike: दफ्तरों में 27 सितंबर को बंद रहेगा सरकारी काम, महंगाई भत्ते समेत इन मांगों को लेकर होगा आंदोलन
CG Strike: ये हैं संगठन की प्रमुख मांगे
उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए। केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए और भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए। इसके बाद भी सरकार मांगें नहीं मिली तो आंदोलन के चौथे चरण में 27 सितम्बर 2024 को सामुहिक अवकाश लेकर कलम बंद-काम बंद हड़ताल, जिलों में सामुहिक धरना-प्रदर्शन का आयोजन। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सरकार यदि 27 सितम्बर 2024 तक उल्लेखित मांगों के समाधान नहीं करती है तो फेडरेशन को अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।