scriptCG Strike : अनशन के दौरान दो संविदा कर्मियों की बिगड़ी हालत, आक्रोशित कर्मचारियों व पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी | CG Strike: condition of 2 contract workers worsened during fast Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Strike : अनशन के दौरान दो संविदा कर्मियों की बिगड़ी हालत, आक्रोशित कर्मचारियों व पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी

Raipur Strike News: 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे संविदा व अनियमित कर्मचारी बीते 56 घंटे से अनशन पर बैठे हैं।

रायपुरJul 22, 2023 / 10:54 am

Khyati Parihar

CG Strike: The condition of two contract workers worsened during the fast.

CG Strike : अनशन के दौरान दो संविदा कर्मियों की बिगड़ी हालत

CG Strike News: रायपुर। 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठे संविदा व अनियमित कर्मचारी बीते 56 घंटे से अनशन पर बैठे हैं। कर्मचारी अनशन कर सरकार से नियमितीकरण के संबंध में संवाद स्थापित करने की अपील कर रहे हैं, ङ्क्षकतु अभी तक सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

मिशन 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज रायपुर दौरा, BJP की चुनावी रणनीतियों पर करेंगे बड़ी बैठक

अनशन के दौरान शुक्रवार दोपहर 12 बजे प्रेम राजपूत की हालत खराब हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिससे आक्रोशित कर्मचारी विधानसभा घेराव करने रैली के रूप में जा रहे थे। पुलिस ने नवा रायपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया। वहां पर (Strike Hindi News) पुलिस और संविदा कर्मचारियों के बीच झूमा झटकी भी हुई। इससे अनशनकारी श्रीकांत लास्कर बेहोश हो गया। लास्कर को तत्काल एंबुलेंस से अभनपुर हॉस्पिटल भेजा गया। वहां से आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Raipur / CG Strike : अनशन के दौरान दो संविदा कर्मियों की बिगड़ी हालत, आक्रोशित कर्मचारियों व पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी

ट्रेंडिंग वीडियो