यह भी पढ़ें
PM मोदी 7 अगस्त को आ सकते है रायगढ़, संबोधित करेंगे आमसभा…BJP ने शुरू की तैयारियां
किरणमयी ने बताया कि 8 से 10 माह कोरोनाकाल को छोड़कर आयोग ने हर तीसरे दिन एक जनसुनवाई की। इसमें रायपुर के अलावा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जनसुनवाई की गई। आयोग में तीन साल में सबसे ज्यादा मानसिक प्रताड़ना के 2114 केस आए। इसमें 1107 का निराकरण किया गया। गांवों में जाकर महिलाओं को बताए कानूनी अधिकार नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री (CG Hindi News) महतारी न्याय रथ के माध्यम से 23 जिलों में 218 दिन तक 872 गांव, ब्लॉकों, जिला मुख्यालयों में लघु फिल्मों के माध्यम से महिलाओं को कानूनी अधिकार बताकर जागरूक किया गया। महिलाओं को नि:शुल्क और त्वरित न्याय प्रक्रिया की जानकारी दी गई। आवेदन करने के लिए व्हाट्सअप कॉल नं. 9098382225 Email- ID cgmahilaayog @ gmail. com, QR Codद्ग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण देकर रायपुर संभाग में 700 और बाकी में 1500 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए।