रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग: तीन साल में आए 4103 मामले, 2175 का किया निराकरण

Chhattisgarh State Women’s Commission: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। उनका कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया गया है।

रायपुरJul 25, 2023 / 10:59 am

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग

Raipur State Women’s Commission: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। उनका कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाया गया है। दूसरी बार पदभार ग्रहण करने के मौके पर किरणमयी ने पहले कार्यकाल (Raipur News) का लेखा-जोखा रखते हुए सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि तीन साल में 4103 मामले पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 2175 का निराकरण किया गया है, बाकी विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें

PM मोदी 7 अगस्त को आ सकते है रायगढ़, संबोधित करेंगे आमसभा…BJP ने शुरू की तैयारियां

किरणमयी ने बताया कि 8 से 10 माह कोरोनाकाल को छोड़कर आयोग ने हर तीसरे दिन एक जनसुनवाई की। इसमें रायपुर के अलावा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जनसुनवाई की गई। आयोग में तीन साल में सबसे ज्यादा मानसिक प्रताड़ना के 2114 केस आए। इसमें 1107 का निराकरण किया गया। गांवों में जाकर महिलाओं को बताए कानूनी अधिकार नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री (CG Hindi News) महतारी न्याय रथ के माध्यम से 23 जिलों में 218 दिन तक 872 गांव, ब्लॉकों, जिला मुख्यालयों में लघु फिल्मों के माध्यम से महिलाओं को कानूनी अधिकार बताकर जागरूक किया गया। महिलाओं को नि:शुल्क और त्वरित न्याय प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
आवेदन करने के लिए व्हाट्सअप कॉल नं. 9098382225 Email- ID cgmahilaayog @ gmail. com, QR Codद्ग की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण देकर रायपुर संभाग में 700 और बाकी में 1500 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए।
यह भी पढ़ें

आईएएस कॉन्क्लेव 2023 में शामिल हुए CM बघेल, बोले – IAS अफसरों का सरकार की योजनाओं में बड़ी भूमिका

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग: तीन साल में आए 4103 मामले, 2175 का किया निराकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.