CG Second Phase voting 2023: नई सरकार चुनने के लिए युवाओं में भारी उत्साह नजर आया। वोट डालकर युवाओं समेत कई मतदाताओं ने सेल्फी ली।
•Nov 17, 2023 / 06:23 pm•
Khyati Parihar
CG Second Phase voting 2023: शत प्रतिशत मतदान का अभिमान के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कोटा विधानसभा के बैगा जनजाति समूह के मतदाताओं ने हिस्सा लिया साथ ही भय एवं लोभमुक्त होकर स्वविवेक से अपने मतदान के अधिकार को पूरा करते हुए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।
CG Second Phase voting 2023: नई सरकार चुनने के लिए अभिषेक श्रीवास्तव ने किया अपने मत का प्रयोग।
CG Second Phase voting 2023: उत्साहित युवा मतदाता स्वाति परिहार ने मतदान केन्द्र पहुंचकर कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला।
CG Second Phase voting 2023: वोट डालकर युवा मतदाता ने ली सेल्फी।
CG Second Phase voting 2023: लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर तृप्ति परिहार ने किया मतदान।
CG Second Phase voting 2023: बिलासपुर निवासी ललित सिंह ठाकुर ने मतदान केन्द्र पहुंचकर कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला।
CG Second Phase voting 2023: मतदाता रमा ठाकुर मतदान केन्द्र पहुंचकर कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला।
CG Second Phase voting 2023: सच्चे लोकतंत्र की पहचान, नववधू ने किया मतदान।
CG Second Phase voting 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में मतदान केंद्रों में भारी संख्या में पहुंच रही हैं महिला मतदाता।
CG Second Phase voting 2023: बड़ी संख्या में वोट डालने पंहुच रहे युवा मतदाता।
CG Second Phase voting 2023: रुद्री स्थित संगवारी मतदान केंद्र में नवीन मतदाता आयुषी चौधरी तथा गुंजीता ध्रुव ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
CG Second Phase voting 2023: जिले के संजारी-बालोद विधानसभा के आदर्श मतदान केन्द्र झलमला में सास-बहु ने साथ मे किया मतदान।
CG Second Phase voting 2023: सृष्टि सिंह ने अपने परिवार समेत मतदान केंद्र पहुंचकर किया वोट।
CG Second Phase voting 2023: लोकतंत्र में युवा निभा रहे अपनी भागीदारी।
CG Second Phase voting 2023: लोकतंत्र के उत्सव में बेमेतरा जिले के युवा मतदाताओं ने मतदान कर निभाई अपनी भागीदारी।
Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG Second Phase voting 2023 : सरकार चुनने युवाओं में उत्साह, ली सेल्फी, कही ये बात, देखें तस्वीरें