रायपुर

CG School: बंद हो रहे सरकारी स्कूल, निजी स्कूलों का बढ़ रहा क्रेज, आखिर क्या है वजह?

CG School: रायपुर शहर में छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सालों में निजी स्कूलों का क्रेज बढ़ा है। स्थिति यह है कि सरकारी स्कूलों की संख्या में कमी आई है।

रायपुरNov 16, 2024 / 10:49 am

Shradha Jaiswal

CG School: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ सालों में निजी स्कूलों का क्रेज बढ़ा है। स्थिति यह है कि सरकारी स्कूलों की संख्या में कमी आई है। ठीक इसके विपरीत निजी स्कूलों की संख्या बढ़ी है। यह बात सरकारी डाटा से साबित होती है।
यह भी पढ़ें

CG school girls: अतिथियों के सामने छात्राएं बोलीं- हमें साइकिल नहीं, हर विषय के अच्छे शिक्षक चाहिए

CG School: 105 सरकारी स्कूल हुए बंद

CG School: सरकारी स्कूलों कम होते रुझान का बड़ा कारण शिक्षकों की कमी है। दूसरी ओर, शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद अभिभावकों ने निजी स्कूलों को प्राथमिकता देनी शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा के संकेतकों पर डाटा रेकॉर्ड करने के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली प्लस (यूडाइज़ ) विकसित की है। मार्च 2024 की स्थिति में यूडाइज 2021-22 का डाटा सामने आया है। इसके मुताबिक वर्ष 2017-18 में प्रदेश में कुल 48848 सरकारी स्कूल थे।
इनकी तुलना में प्रदेश में निजी स्कूलों की संख्या 6667 थीं। जबकि वर्ष 2021-22 के आंकड़ों में काफी बदलाव देखने को मिला। इन वर्षों में 105 सरकारी स्कूल बंद हुए। जबकि, 396 निजी स्कूलों की संख्या में वृद्धि हुई। वहीं, पूरे भारत की बात करें तो देश में 10 लाख 22 हजार 386 सरकारी और 3 लाख 35 हजार 844 निजी स्कूल हैं।

Hindi News / Raipur / CG School: बंद हो रहे सरकारी स्कूल, निजी स्कूलों का बढ़ रहा क्रेज, आखिर क्या है वजह?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.