इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित-शासकीय विद्यालय, अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी आवेदन करने की पात्रता रखते हैं, जो पिछली कक्षा (7वीं) में न्यूनतम 55 फीसदी (एससी/एसटी के लिए 5 फीसदी छूट) अंक साथ उत्तीर्ण किए हों।
यह भी पढ़ें
CG Scholarship 2024: शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आगे बढ़ीं तारीख, अब 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन..
CG Scholarship 2025: राष्ट्रीय सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना
CG Scholarship 2025: आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित है। वहीं परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन आवेदन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ऑफिशियल वेबसाइट से विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं। पालक की आय 3.5 लाख रुपए से ज्यादा न हो: कक्षा 8वीं के विद्यार्थी अपने प्राचार्य द्वारा सत्यापित कर आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज अध्ययनरत विद्यालय में 9 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। इसमें ऐसे विद्यार्थी आवेदन करने की पात्रता रखते हैं, जिनके पालक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3.50 लाख रुपए से अधिक न हो।