CG Scholarship 2024: इससे पहले यह तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित थी। जो विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अब 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
CG Scholarship: अब BBA और BCA के छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, सालाना 7.5 करोड़ रुपए होंगे जारी
CG Scholarship 2024: विद्यार्थियों के आवेदन के लिए राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल
CG Scholarship 2024: छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य, कला विषय के उत्तीर्ण वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके प्राप्तांक 80 प्रतिशत या उससे अधिक हैं और उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक हो। इसी प्रकार वे विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त कॉलेज-विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं वह भी आवेदन की पात्रता रखते हैं। विद्यार्थियों के आवेदन के लिए राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ किया किया गया है। साथ ही नेशनल स्कालरशिप पोर्टल द्वारा नया होमपेज और वन टाइम रजिस्ट्रेशन वेब वर्जन व मोबाइल ऐप दोनों प्रारंभ किया है। एनएसपी की विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वेबसाइट देख सकते हैं। समस्त आवेदित विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन वेरीफिकेशन होने की सुनिश्चितता अनिवार्य करें। तत्पश्चात ही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ऑनलाइन वेरीफिकेशन किया जाना संभव हो सकेगा।