रायपुर

CG Scam News: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल का हाल, हार्ट अटैक आया तो इम्प्लांट की व्यवस्था नहीं, 2.5 करोड़ का घोटाला

CG Scam News: जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि अनियमितता के लिए कौन जिम्मेदार है? आखिर एल-3 रेट भरने वाले वेंडर से सामान मंगाना क्यों जरूरी था?

रायपुरJun 04, 2024 / 11:37 am

Shrishti Singh

CG Scam News: पीलूराम साहू @ आंबेडकर अस्पताल के कॉर्डियोलॉजी विभाग में 2.50 करोड़ रुपए के इंप्लांट खरीदी में अनियमितता का मामला सामने आया है। विभाग ने एल-1 के बजाय एल-3 रेट भरने वाले वेंडर से हार्ट की एंजियोप्लास्टी व अन्य प्रोसीजर में लगने वाले जरूरी सामान मंगवाया। मामला का खुलासा होते ही प्रबंधन एक्शन मोड पर आ गया है। अस्पताल अधीक्षक ने हाल ही में हुई कॉलेज काउंसिल की बैठक में मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग डीन से कर दी है। ताकि अनियमितता की जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें

CG police scam: शातिर आरक्षक गिरफ्तार, मोटर व्हीकल एक्ट में वसूले गए 17 लाख रुपए का किया था गबन

कॉर्डियोलॉजी विभाग में अनियमितता का यह मामला 2018-19 का है। सामान्यत: एल-़1 रेट भरने वाले वेंडर से जरूरी सामान सप्लाई करने का नियम है। ऐसा नहीं करने पर यह अनियमितता का मामला होता है। हार्ट की एंजियोप्लास्टी में स्टेंट, बलून, कैथेटर की जरूरत पड़ती है। ये सामान वेंडर सप्लाई करता है। इसके लिए बकायदा टेंडर किया जाता है। विभाग ने नियमों का पालन न करते हुए एल-3 रेट भरने वाले वेंडर को वर्कआर्डर जारी कर जरूरी सामान मंगवाया।

क्या है एल-1 या एल-3

एल-1 यानी सबसे लोएस्ट रेट। यानी टेंडर भरने वाले वेंडरों में सबसे कम रेट भरने वाला। सरकारी नियम के अनुसार एल-1 को ही वर्कआर्डर दिया जाता है। कार्डियोलॉजी विभाग में एल-1 व एल-2 को जंप कर एल-3 से सामान खरीदी गई, जो नियम विरुद्ध है। ये किन परिस्थितियों में खरीदी गई, ये जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

अधीक्षक डॉ एसबीएस नेताम है कि कार्डियोलॉजी विभाग में एल-3 वेंडर से जरूरी सामान मंगवाने की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग कॉलेज काउंसिल की बैठक में डीन से किया गया है। जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि अनियमितता के लिए कौन जिम्मेदार है? आखिर एल-3 रेट भरने वाले वेंडर से सामान मंगाना क्यों जरूरी था?

CG Scam News: ऐसे प्रकाश में आया मामला

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब तत्कालीन अधीक्षक डॉ. विनीत जैन की नजर में खरीदी संबंधी ये फाइल आई। उन्होंने इस खरीदी को नियम विरूद्ध बताया और मामला मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तक पहुंचा। हाल ही में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम ने मामले को गंभीर बताते हुए कॉलेज काउंसिल की बैठक में डीन डॉ. तृप्ति नागरिया से मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग की।

यह भी पढ़ें

CG Coal Scam: जिस महिला अधिकारी का भूपेश सरकार में था बोलबाला, वो IAS रानू साहू के साथ फिर 5 दिन के रिमांड पर

तब विभाग के डॉक्टर सीधे कंपनी या वेंडर से बातकर सामान की सप्लाई करवाते थे। इस अनियमितता में किन-किन डॉक्टरों की भूमिका है, यह मामले की जांच होने के बाद पता चलेगा। आखिर एल-3 रेट भरने वाले को एल-1 रेट भरने वाले वेंडर की तुलना में तरजीह क्यों दी गई, यह जांच का विषय है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Scam News: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल का हाल, हार्ट अटैक आया तो इम्प्लांट की व्यवस्था नहीं, 2.5 करोड़ का घोटाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.