रायपुर

CG Road Accident: स्कूली छात्र को हाईवा ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले…

CG Road Accident: दोनों छात्र मोटरसाइकिल से अपने स्कूल जा रहे थे, तभी नवागांव खार के पास विपरीत दिशा के आ रहे मुरूम से भरे हाइवा वाहन ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी .

रायपुरAug 21, 2024 / 02:58 pm

Love Sonkar

CG Road Accident: राजधानी रायपुर से लगे आरंग में एक हाईवा की टक्कर से बाइक से स्कूल जा रही दो छात्रों में से एक की मौत हो गई, वहीं एक छात्र गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा। यह घटना उगेतरा, नवागांव खार के पास हुई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुरूम से भरे हाईवा पर आग लगा दी।
यह भी पढ़ें: CG Accident: रेलवे ट्रैक पर लहुलुहान हालत में मिला युवक, मारपीट की आशंका, चल रही जांच

हादसे के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति काबू में है। आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ग्राम उगेतरा निवासी कक्षा 9वीं का छात्र धीरज सेन और कक्षा 10वीं का छात्र रूपेश साहू ग्राम तोरला के शासकीय हाईस्कूल में पढ़ाई करते थे।
दोनों छात्र मोटरसाइकिल से अपने स्कूल जा रहे थे, तभी नवागांव खार के पास विपरीत दिशा के आ रहे मुरूम से भरे हाइवा वाहन ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां रूपेश साहू की मौत हो गई।

CG Road Accident: हाईवा चालक गिरफ्तार

वहीं धीरज सेन का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने हाईवा के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हाईवा भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था और ग्राम डोमा से मुरूम लेकर आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ है।

देखें इससे संबंधित और भी खबरें

रक्षाबंधन के दिन दो लोगों की मौत

जिले में एक बार फिर खुशियाँ मातम में तब्दील हो गई है। यहाँ रक्षाबंधन के दिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला व पुरुष की मौत हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
रेलवे ट्रैक पर लहुलुहान हालत में मिला युवक

रायगढ़ जिले में एक युवक रेलवे ट्रक पर लहुलुहान हालत में पड़ा मिला। बता दे कि युवक अपनी बहन से राखी बंधवा कर निकला रहा था। वही इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार के बासनपाली गांव निवासी सुरज विश्वकर्मा पिता स्व. मेहत्तर विश्वकर्मा ट्रक चालक है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Raipur / CG Road Accident: स्कूली छात्र को हाईवा ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.