मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों छात्र ग्राम उगैतरा से बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। तभी भारतमाला सड़क परियोजना के तहत बनने वाली सड़क के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा संचालित खदान से निकली हाईवा ने एक मासूम की जान ले ली।
दरअसल समीपस्थ ग्रामउगेतरा में शेलके कंस्ट्रक्शन द्वारा संचालित खदान में 5000 घन मीटर के मुरूम परिवहन की अनुमति ली गई, लेकिन कलेक्टर कार्यालय और खनिज विभाग की आपसी मिलीभगत से कंस्ट्रक्शन कंपनी का आतंक इतना बढ़ गया कि गांव वालों के तमाम विरोध व शिकायतों (CG Road Accident) के बाद भी धड़ल्ले से तेज रफ्तार में अवैध मुरूम परिवहन चालू है।
यह भी पढ़ें
CG Road Accident: मातम में बदली राखी की खुशियां! ट्रेलर की चपेट में आने से भाई की मौत, इधर बहन नर्स ने भी तोड़ा दम
राजनीतिक दबाव में नहीं हो रही कार्रवाई: धनेन्द्र
पूर्व कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा, अवैध मुरुम शिकायत जिलाधीश को लिखित में दी गई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि एक ट्रिप में कलेक्टर कार्यालय से महज 10 घन मीटर का टीपी जारी होता है, लेकिन सारे नियमों की धज्जियां (CG Road Accident) उड़ाते हुए ओवरलोड कर 20 घन मीटर अवैध मुरूम परिवहन हो रहा है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई शून्य है। इसके चलते खुलेआम कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क में मौत का तांडव कर रही है। खबर है कि कई गांवों में भारतमाला की में आड़ कई जगह कंस्ट्रक्शन कंपनी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन कलेक्टर ने आंखें बंद कर ली है।
नेता-अफसरों की मिली भगत से चल रही खदानें: ग्रामीण
गांव के लोगो का कहना है कि सभी खदानें बंद का आदेश राज्य शासन द्वारा है। अवैध खदान खनिज विभाग के अधिकारियों, राजनेताओं की मिलीभगत से चल रहे हैं। इसी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। छात्र की मौत की वजह भी यही है। अधिकारी-राजनेताओं को जनता की (CG Road Accident) कोई फिक्र नहीं है। अपनी जेब भरनी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज व लापरवाही पूर्वक मुरूम से लदी हाईवा आई और बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी। ग्रामीणों ने तत्काल थाने में सूचना दी। हादसे से गुस्साए गांववालों ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण देाते हुए भारी पुलिस बल तैनाती किया गया। आग बुझाने फायर ब्रिगेड भी पहुंवी।