scriptCG Result 2024: MBBS की ये कैसी परीक्षा? 51 छात्र फेल से सीधे हो गए पास | CG Result 2024: What kind of MBBS exam is this? 51 | Patrika News
रायपुर

CG Result 2024: MBBS की ये कैसी परीक्षा? 51 छात्र फेल से सीधे हो गए पास

CG Result 2024: रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर रीवैल व पैनल मूल्यांकन के रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं।

रायपुरNov 08, 2024 / 11:30 am

Shradha Jaiswal

CG Result 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय हैल्थ साइंस एंड आयुष विवि के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर रीवैल व पैनल मूल्यांकन के रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं। जुलाई में हुई परीक्षा का रिजल्ट 84 फीसदी आया था। रीवैल में 44 व पैनल मूल्यांकन में 7 छात्र फेल से सीधे पास हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG Result 2024: 18 छात्र ऐसे हैं, जिनके कुछ विषयों में नंबर तो बढ़े हैं

CG Result 2024: विशेषज्ञों के अनुसार इतने थोक में फेल से पास होने पर विवि के परचे मूल्यांकन की गंभीरता पर सवाल उठना लाजिमी है। चूंकि मेडिकल कोर्स की परीक्षा है। ऐसे में परचों का मूल्यांकन में लापरवाही बिल्कुल नहीं की जानी चाहिए। 18 छात्र ऐसे हैं, जिनके कुछ विषयों में नंबर तो बढ़े हैं, लेकिन रिजल्ट अप्रभावित रहा। वहीं 33 छात्र ऐसे हैं, जिनका रीवैल में कोई नंबर नहीं बढ़ा। जब से मेडिकल कॉलेजों में परचों का मूल्यांकन हो रहा है, तब से एमबीबीएस का रिजल्ट हाई-फाई आ रहा है। पहले सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन होता था। सभी कॉलेजों के परचे विवि में आते थे।
इसके बाद फैकल्टी विवि आकर निश्चित संया में परचों का मूल्यांकन करता था। पिछले साल कुछ निजी विवि के मुय परीक्षा के परचे होटल में जांचने की भी चर्चा होती रही। जबकि ये परचे कॉलेज से बाहर नहीं ले जा सकते। मूल्यांकनकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी परचों का मूल्यांकन कर रहा है। इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं, और परीक्षा की गोपनीयता भी भंग हो रही है।

Hindi News / Raipur / CG Result 2024: MBBS की ये कैसी परीक्षा? 51 छात्र फेल से सीधे हो गए पास

ट्रेंडिंग वीडियो