bell-icon-header
रायपुर

CG Ration Scam: भूपेश शासन में हुए राशन घोटाले को लेकर विधानसभा की समिति ने शुरू की जांच, इन 16 बिंदुओं में मांगा जवाब..

CG Ration Scam: कांग्रेस के शासन में करोड़ों रुपए के राशन घोटाले की 16 बिंदुओं में जांच होगी। सरकार के बाद विधानसभा की समिति ने जांच की प्रक्रिया शुरू की।

रायपुरAug 11, 2024 / 03:49 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Ration Scam

CG Ration Scam: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए राशन घोटाले (CG Ration Scam)में सरकार के बाद अब विधानसभा की समिति ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच के लिए समिति ने 16 बिंदु तय किए हैं। इसमें लगभग उन सभी पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें भ्रष्टाचार की आशंका है। दरअसल, विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने राशन वितरण में घोटाले का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें
Good News for Youth:

साय सरकार की अनोखी पहल! युवाओं के लिए अपग्रेड होंगे प्रदेश के 160 ITI, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

CG Ration Scam: कांग्रेस सरकार पर राशन घोटाला का आरोप

भाजपा नेताओं का आरोप था कि कांग्रेस सरकार के समय 400 करोड़ से अधिक का राशन घोटाला (CG Ration Scam) हुआ है। इस मामले में खाद्य मंत्री ने विधानसभा समिति से जांच कराने की घोषणा की थी। जांच समिति के अस्तित्व में आने के बाद समिति की ओर से विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने खाद्य मंत्रालय से कांग्रेस शासनकाल में हुए राशन घोटाले से संबंधित जानकारी मांगी गई है। इसके आधार पर विभाग ने संभागवार जानकारी मांगी है। बताया जाता है कि बस्तर और सरगुजा संभाग के फूड अफसरों की बैठक में खाद्य संचालनालय के दोषी अधिकारी अपने को बचाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

खाद्य मंत्री ने स्वीकार की राशन दुकानों में गड़बड़ी की बात

राशन दुकानों में हुई गड़बड़ी(CG Ration Scam)की बात विधानसभा में खाद्य मंत्री ने स्वीकार किया है। उन्होंने पूरी जांच की विस्तार से जानकारी दी थी। इसके अलावा दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से भी अवगत कराया था। इससे भाजपा के विधायक संतुष्ट नहीं थे। इसके बाद विधानसभा की समिति जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि संचालनालय में घोटाले का दोषी अधिकारी जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर नियम विपरीत बाजार से घटिया चावल खरीद कर स्टॉक बराबर करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें

CG News: शुगर रोगियों के लिए रामबाण साबित हो रहा ये चावल, भारत सरकार से किसान को आया पत्र, जानें कितने रुपए प्रतिकिलो हो रही बिक्री..

जांच समिति ने राशन दुकानों की मांगी जानकारी

CG Ration Scam: जांच समिति ने जो जानकारी मांगी है, उसमें सितंबर 2022 में प्रदेश की 13 हजार राशन दुकानों में बीते तीन साल से दिए गए सौ फीसदी कोटा के दिए जाने के बाद शेष बचे चावल, शक्कर आदि की मात्रा की जानकारी मांगी गई है। माह अप्रैल 2022 में दो माह का कोटा एक साथ दिए जाने और वितरण, जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक चावल वितरण जैसी अन्य जानकारियां मांगी गई है। जिन राशन दुकानों में चावल बचा था उनको फिर से दिए गए चावल की जानकारी मांगी गई है।

Hindi News / Raipur / CG Ration Scam: भूपेश शासन में हुए राशन घोटाले को लेकर विधानसभा की समिति ने शुरू की जांच, इन 16 बिंदुओं में मांगा जवाब..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.