scriptछुनुर-छुनर पैरी बाजे… सिंगर शान ने गाया छत्तीसगढ़ी गाना, भूले अंतरा तो CM ने कहा- गड़बड़ हो गई… | CG Rajyotsava 2024: Singer Shaan sang Chhattisgarhi song | Patrika News
रायपुर

छुनुर-छुनर पैरी बाजे… सिंगर शान ने गाया छत्तीसगढ़ी गाना, भूले अंतरा तो CM ने कहा- गड़बड़ हो गई…

CG Rajyotsava 2024: राज्योत्सव के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने अपनी गायकी से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान शान ने छत्तीसगढ़ी गाना भी गाया…

रायपुरNov 05, 2024 / 01:47 pm

चंदू निर्मलकर

cg rajyotsava 2024
CG Rajyotsava 2024: राज्योत्सव के उद्घाटन मौके पर सिंगर शान ने छत्तीसगढ़ी गीत छुनुर-छुनुर पैरी बाजे रे… सुनाकर छत्तीसगढ़ी की शान बढ़ा दी। हालांकि वे बीच में ट्यून भूल गए थे जिसे बड़ी सहजता के साथ स्वीकारते हुए कहा कि मुझे लगा बहुत सिंपल गाना है, सीख जाऊंगा।

CG Rajyotsava 2024: नाचने पर हुए मजबूर

CG Rajyotsava 2024: जब वे इस गाने को गा रहे थे तब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंच में जाकर राजकीय गमछे से उनका स्वागत किया। समान के बाद शान ने अंतरे को याद कर फिर से वही गीत दोहराया। शान ने रायपुर निवासी गायिका शैली का परिचय मंच पर बुलाकर कराया और उनके साथ ए शोना ए शोना… गीत भी गाया। शान ने अपने फेमस गानों जैसे कि चांद सिफारिश, दस बहाने, कोई का ले जाए और तन्हाइयां से दर्शकों को मोहित किया। उनकी ऊर्जावान प्रस्तुति ने दर्शकों को अपनी सीट से उठकर नाचने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें

राज्य अलंकरण की घोषणा, उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी ये हस्तियां, देखें नाम

गायकी की शुरुआत ओम शांति ओम… गीत से

शान ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि काफी पहले मैंने ओपी नैयर के साथ प्रोग्राम दिया था। इसलिए मुझे लगता है मेरा रायपुर से नाता है। नया रायपुर है सबकुछ नया ही होगा। शान का प्रोग्राम रात 10.20 बजे शुरू हुआ। उन्हाेंने गायकी की शुरुआत ओम शांति ओम…गीत से की। इसके बाद 10 बहाने करके ले गए दिल, मैं हूं डॉन, दिल कुछ कहे , तेरा मुझसे है पहले का, कुछ तो हुआ है, जबसे तेरे नैना…जैसे गाने गाए।

छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

मुय मंच से छत्तीसगढ़ी कलाकारों के दल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। लोक कलाकार स्व.लक्ष्मण मस्तुरिहा के गीतों की प्रस्तुति ने खूब समां बांधा। रिखी क्षत्रीय की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य में अलग-अलग महीनों में आयोजित होने वाले तीज-त्यौहार एवं लोकपर्व आधारित कार्यक्रमों की संवाद, गीत एवं नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी।

मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

उनकी टीम ने तीजा-पोरा, जंवारा, हरेली, गौरी-गौरा पूजा के साथ ही सुवा नृत्य एवं करमा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रिखी क्षत्रीय की टीम की सभी प्रस्तुतियों का दर्शकों ने ताली बजाकर सराहा। इससे पूर्व रजनी रजक की लोकगाथा पर आधारित ढोला-मारू की प्रस्तुति रेवा-पेरवा जादूगरनी की कहानी को गायन विधा में तथा महेन्द्र चौहान एवं साथी द्वारा प्रस्तुत आदिवृंदम एवं चन्द्रभूषण वर्मा की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। गायक सुनील सोनी ने भी छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी।

Hindi News / Raipur / छुनुर-छुनर पैरी बाजे… सिंगर शान ने गाया छत्तीसगढ़ी गाना, भूले अंतरा तो CM ने कहा- गड़बड़ हो गई…

ट्रेंडिंग वीडियो