यह भी पढ़ें
CG Rajyotsava 2024: The Vice President Jagdish Dhankhar will inaugurate the state festival, Shah may attend on the same day
CG Rajyotsava 2024: प्रदर्शनी और झांकी भी लगाई जाएगी
CG Rajyotsava 2024: हाल ही में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहब ने दिल्ली जाकर जगदीप धनखड़ को न्योता दिया था। उपराष्ट्रपति कार्यालय से छत्तीसगढ़ आने की सहमति भी मिल चुकी है। नया रायपुर में होने जा रहे राज्योत्सव को लेकर विभाग अपनी तैयारी कर रहे हैं। CG Rajyotsava 2024: सभी विभागों की अलग-अलग यहां पर प्रदर्शनी और झांकी भी लगाई जाएगी। फूड कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है। कई तरह के सेल्फी जोन बन रहे हैं। हस्तशिल्प से जुड़े हुए आर्टवर्क, कपड़े, मिट्टी की बनी चीजें लोग यहां से खरीद पाएंगे।
बीआरटीएस बसें भी चलाई जा रही
रायपुर शहर से लोग नया रायपुर के राज्योत्सव मेला ग्राउंड जा सकें इसके लिए बीआरटीएस बसें भी चलाई जा रही हैं। आमतौर पर ग्राउंड तक यह बसें नहीं जातीं, लेकिन राज्योत्सव के दौरान तीन दिनों तक यहां पहुंचने और वापस आने के लिए इन बसों की सुविधा मिलेगी। यह बसें CBD बिल्डिंग से राज्योत्सव मेला ग्राउंड पहुंचेंगी। इसी तरह ग्राउंड से सीबीडी बिल्डिंग होते हुए वापस रायपुर आएंगी। 20 से 25 रुपए के शुल्क में आम लोग ये यात्रा कर सकेंगे। वापसी के लिए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से सीबीडी- तेलीबांधा-डीकेएस भवन-रेलवे स्टेशन के लिए बसों का संचालन होगा।
यह बसें रायपुर से सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल में मिलेंगी। राज्योत्सव मेला ग्राउंड से रायपुर वापसी के लिए दोपहर 12.12 बजे से रात्रि के 11.12 बजे तक हर आधे घंटे में बस चलेगी।