scriptMP के CM मोहन यादव करेंगे छत्‍तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, तो इस दिन शामिल होंगे उपराष्ट्रपति | CG Rajyotsava 2024: CM Mohan Yadav and Vice President coming to Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

MP के CM मोहन यादव करेंगे छत्‍तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, तो इस दिन शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

CG Rajyotsava 2024: दीवाली के चलते इस बार राज्योत्सव का मुख्य आयोजन चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर में किया जाएगा। इसमें शुभारंभ के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे।

रायपुरOct 30, 2024 / 09:01 am

Khyati Parihar

CG Rajyotsava 2024
CG Rajyotsava 2024: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नवा रायपुर में चार से छह नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार के बताया कि, राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दीपावली के कारण आयोजन को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि 1 तारीख से ही उत्सव का नजारा सरकारी दफ्तरों में दिखने लगेगा।
बता दें कि उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होंगे। वहीं, अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें बॉलीवुड सिंगर शान और इंडियन आइडियल के विजेता पवन दीप और अरुणिता कार्यक्रम पेश करेंगी। शासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Rajyotsava 2024: राज्योत्सव का उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ करेंगे शुभारंभ, तो इस दिन शाह हो सकते हैं शामिल

राज्योत्सव का नाम बदला गया

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर 2000 को हुआ था। हर साल इसी दिन राज्योत्सव मनाया जाता है। इस बार ‘अमृतकाल- छत्तीसगढ़ विजन @2047’ नाम के इस कार्यक्रम में कई तरह के स्टॉल लगेंगे। प्रदेश सरकार ने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि 2047 तक कैसे प्रदेश में विकास के काम होंगे।

Hindi News / Raipur / MP के CM मोहन यादव करेंगे छत्‍तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, तो इस दिन शामिल होंगे उपराष्ट्रपति

ट्रेंडिंग वीडियो