bell-icon-header
रायपुर

CG Rain Alert: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे जमकर बरसेंगे बादल…

CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में अगले 72 घंटे जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

रायपुरAug 19, 2024 / 05:37 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Rain Alert: प्रदेश में दो दिन बाद फिर रविवार दोपहर से शाम तक बूंदाबांदी हुई। हालांकि शहर के आसपास क्षेत्रों में कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई। इससे कुछ हद तक उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक और अपडेट दिया।
यह भी पढ़ें
Mahadev Online Satta App: सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

CG Rain Alert: अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

बता दें कि आईएमडी के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी वर्षा तो वहीं शेष संभागों में मध्यम वर्षा हो सकती है। फिलहाल इन दिनों सर्वाधि​क वर्षा बलरामपुर जिले में नौ सेंटीमीटर दर्ज की गई है।

इस जिले में सबसे ज्यादा तापमान

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा 33.6 डिग्री तापमान लखनपुर में तथा सबसे न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना (CG Rain Alert) बनी हुई है।

इन जिलों की औसत वर्षा

भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना (CG Rain Alert) है। राजपुर में नौ, भैयाथान, सूरजपुर में 6, कापू, कटघोरा, सन्ना, दुर्ग में 5, पौडी, उपरोरा में 4, लालपुर थाना, लुंड्रा, भोपालपत्तनम, बस्तर, प्रेमनगर, धरमजयगढ़ में 3, दर्री, जगदलपुर, बोड़ला में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें
Bharat Bandh 2024: 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज, बस्तर में भी पसरेगा सन्नाटा

इन जिलों में अलर्ट जारी

CG Rain Alert: बता दें कि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बस्तर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने का भी अनुमान हैं इसके अलावा बिलासपुर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों में भी आज 19 अगस्त को बारिश का येलो अलर्ट जारी है। इसके सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी में भी 19 और 20 अगस्त को अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Raipur / CG Rain Alert: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे जमकर बरसेंगे बादल…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.