खाद्य विभाग की टीम ने अभनपुर के निर्माला राइस प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। मौके से 3800 क्विंटल धान और 7750 क्विंटल चावल जब्त किया। इसी तरह मंदिरहसौद के उमरिया स्थित कमल राइस मिल की जांच की गई, तो उसमें 3600 क्विंटल धान जब्त किया गया। इसके बाद आरंग के ग्राम जरौदा स्थित कान्हा राइस मिल की जांच की गई। इसमें 12570.40 क्विंटल धान और 350 क्विंटल चावल जब्त किया गया। उल्लेखनीय है कि कई राइस मिलर सीएमआर चावल जमा नहीं कर रहे हैं।
26 रेक के बजाय 8 ही दिया
एफसीआई के अधिकारियों को चावल जमा करने के लिए स्टैक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। रेलवे के अधिकारियों से भी शासन द्वारा शीघ्र रेक उपलब्ध कराने के लिए (CG Raid News) कहा गया था, ताकि सीएमआर चावल शीघ्र जमा किया जा सके। रेलवे ने 26 रेक उपलब्ध कराने कहा था, लेकिन केवल 8 रेक ही उपलब्ध कराया। वर्तमान में
रायपुर जिले में 2 लाख 66 हजार मीट्रिक टन चावल जमा नहीं किया गया है।
1. कांग्रेस का हल्लाबोल! बैरिकेड्स तोड़कर ED दफ्तर का घेराव करने पहुंचे भूपेश रायपुर ईडी कार्यालय के सामने गुरुवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों को सख्त चेतावनी दी है कि ”कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी छापे के केस की जांच की जाएगी।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 शराब दुकानों में मारा छापा, मिली ये बड़ी गड़बड़ियां छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देश पर बिलासपुर में 18 शराब दुकानों में छापेमारी की गई।
यहां पढ़े पूरी खबर…