यह भी पढ़ें
CG News: कुएं से पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, देखें वीडियो
CG Property Tax: बकायेदारों के ठिकानों पर कार्रवाई
निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने इस मामले में राजस्व विभाग के अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त विवेकानंद दुबे एवं जोन कमिश्नरों को सख्त निर्देश दिए हैं। आयुक्त की सख्ती के बाद जोन-10 के वार्ड 56 के टैगोर नगर क्षेत्र में गोविंद एल्युमिनियम के प्रोपराइटर महेश नारवानी के व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स से निगम को 10 लाख 47 हजार 196 रुपए बकाया प्रॉपर्टी टैक्स लेना है। इसी प्रकार वार्ड-50 के महावीर नगर पुरैना क्षेत्र में प्रोपराइटर अजय क्षत्रे के व्यावसायिक प्रतिष्ठान से 6 लाख 17 हजार 254 रुपए बकाया हैं। इसी जोन के वार्ड 56 के श्यामनगर क्षेत्र में प्रोपराइटर अनिल बजाज के व्यवसायिक परिसर का 6 लाख 93 हजार 132 रुपए बकाया है।