ग्रामीणों का ये है कहना बिजली कटौती काफी होती है, इससे सभी लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली कब बंद हो जाता है , इसका पता नही लेकिन सही बात यह है कि पूरे इलाके में रोजाना कई घंटे बिजली बंद रहती है।
धनीराम बिरहोर, चिताबुड़ा ग्रामीण
धनीराम बिरहोर, चिताबुड़ा ग्रामीण
आज की स्थिति यह हो गई है कि दिन रात बिजली की कटौती हो रही है । शाम से सुबह तक कटौती जारी रहती है। अभी से बिजली की समस्या गंभीर होने लगी है।
प्रताप सिंह राठिया,लुदुखेत,ग्रामीण
प्रताप सिंह राठिया,लुदुखेत,ग्रामीण
सड़क पर उतरे थे ग्रामीण, अब तक मांग नही हुई पूरी कुदमुरा क्षेत्र के तौलीपाली, बैगामार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा, कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गाँव हाथी प्रभावित सहित अतिसंवेदनशील है।इन गाँवो में हाटी सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली की कटौती लगातार जारी है, जिसमे कुदमुरा में सबस्टेशन की स्थापित किया जाए और करतला से 11 केव्ही को चचिया से जोड़ा जावे आदि मांग थी।