रायपुर

CG Power hub : कोरबा के वनांचल क्षेत्र में गर्मी आने से पहले ही रोजाना होने लगी बिजली कटौती, बढ़ रही परेशानी

पॉवर हब कोरबा में बनने वाली बिजली देश के कई हिस्सों को आपूर्ति की जाती है लेकिन हकीकत यह है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। अभी गर्मी नहीं शुरू हुई है लेकिन कटौती होने लगी है। इस क्षेत्र में रायगढ़ जिले के हाटी सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है । 
 

रायपुरFeb 08, 2023 / 06:53 pm

Shiv Singh

इन ग्रामीणों ने बताई बिजली की समस्या

कोरबा जिले के कुदमुरा वनांचल क्षेत्र में गर्मी शुरू नही हुई और लोड शेडिंग शुरू हो गई है। वनांचल क्षेत्र के 50 गावों में बिजली कटौती की जा रही है। हर दिन चार से पाच घटे तक बिजली कटौती हो रही है।
power cut in korba : बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में शादी ब्याह का सीजन चल रहा है हालात यह है क्षेत्र गांवों में लोड शेडिंग के नाम पर कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। इससे गांवों में स्थिति ज्यादा खराब है। इससे लोगों की नींद, दिनचर्या और काम काज प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारियों एवम कर्मचारियों के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है। ग्रामीण पूछते हैं तो उन्हें आगे से कटौती हो रही है,या लोड शेडिंग है कहकर जानकारी दे दी जाती है।
ग्रामीणों का ये है कहना

बिजली कटौती काफी होती है, इससे सभी लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली कब बंद हो जाता है , इसका पता नही लेकिन सही बात यह है कि पूरे इलाके में रोजाना कई घंटे बिजली बंद रहती है।
धनीराम बिरहोर, चिताबुड़ा ग्रामीण
आज की स्थिति यह हो गई है कि दिन रात बिजली की कटौती हो रही है । शाम से सुबह तक कटौती जारी रहती है। अभी से बिजली की समस्या गंभीर होने लगी है।
प्रताप सिंह राठिया,लुदुखेत,ग्रामीण
सड़क पर उतरे थे ग्रामीण, अब तक मांग नही हुई पूरी

कुदमुरा क्षेत्र के तौलीपाली, बैगामार, चचिया, लुदूखेत, धौराभाठा, कुदमुरा,तराई मार,कछार,जिल्गा, कटकोना, बरपाली,शनिदेरा, दादर पारा, बसीन,सोलवां आदि गाँव हाथी प्रभावित सहित अतिसंवेदनशील है।इन गाँवो में हाटी सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाती है। बिजली की कटौती लगातार जारी है, जिसमे कुदमुरा में सबस्टेशन की स्थापित किया जाए और करतला से 11 केव्ही को चचिया से जोड़ा जावे आदि मांग थी।

Hindi News / Raipur / CG Power hub : कोरबा के वनांचल क्षेत्र में गर्मी आने से पहले ही रोजाना होने लगी बिजली कटौती, बढ़ रही परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.