CG Politics: विभागों के सेटअप में बदलाव के लिए नया आदेश जारी
वहीं खास बात यह भी है कि अधिकांश विभागों में जो सेटअप मंजूर है, उसके अनुसार विभाग में नियुक्तियां भी नहीं हुई है। वित्त विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार झाड़ ने विभागों के सेटअप में बदलाव के लिए गठित समिति को संशोधित करते हुए नया आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक समिति का अध्यक्ष वित्त विभाग के अपर सचिव डॉ. एसके सिंह को बनाया गया है। इसमें सामान्य प्रशासन विभाग का एक प्रतिनिधि भी शामिल होगा।
यह प्रतिनिधि उप सचिव से निम्न स्तर का नहीं होगा। समिति में संबंधित विभाग का बजट देखने वाले संयुक्त सचिव या फिर उप सचिव स्तर के अधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी में वित्त विभाग के नियम शाखा के अवर सचिव राजीव कुमार झाड़े भी समिति के सदस्य होंगे।
कहीं विभागों में काम बढ़ा
CG Politics: राज्य और केंद्र की कई योजनाओं का काम वर्तमान कर्मी ही अतिरिक्त भार के साथ कर रहे हैं। इनमें समग्र शिक्षा मिशन, रूसा, आजीविका मिशन, पीएम आवास, जेजेएम जैसे बड़े बजट के अभियान भी शामिल हैं। तो इनमें से कुछ के काम संविदा, प्लेसमेंट कर्मियों के भरोसे चल रहे हैं। इतना ही नहीं, पदों की स्वीकृति न होने से कई रेगुलर नहीं हो सकेे।