National Task Force Report: NMC ने जारी की नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट, 65.5% छात्र बीच में ही छोड़ना चाहते हैं पढ़ाई, जानें वजह CG Politics: देवेन्द्र यादव के समर्थकों ने किया हंगामा और धक्कामुक्की
यह घटना शनिवार की देर रात रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में हुई। जब बलौदाबाजार पुलिस की टीम स्थानीय कोर्ट में पेश करने के बाद विधायक देवेन्द्र यादव (Devendra Yadav) को लेकर जेल पहुंचे थे। इस दौरान कार से भीतर ले जाते समय मुख्य प्रवेश द्वार से उनके समर्थक भी हंगामा और धक्कामुक्की कर घुस गए।
हालांकि उन्हें रोकने के लिए पुलिस और प्रहरियों को तैनात किया गया था। लेकिन, 50 से ज्यादा समर्थक जेल के मुख्य दरवाजे तक पहुंचे गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी कर कार को रोकने और जेल के भीतर ले जाने का विरोध कर रास्ता रोक दिया।
जेल के गेट पर तैनात प्रहरी ने बंदूक तानकर विरोधियों को रोका
अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखते हुए जेल के गेट पर तैनात प्रहरी ने 303 की बंदूक तानकर हंगामा करने वालों को रोका। बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में10 जून को हुई आगजनी, हिंसा और हंगामा करने पर देवेन्द्र यादव (Devendra Yadav) को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में अब तक 178 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जेल में मनेगी राखी
CG Politics: विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार कोर्ट के निर्देश पर तीन दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इसकी अवधि समाप्त होने पर 20 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।