CG Politics: हमने भवन का नक्शा तैयार करवाया: सिंहदेव
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है, मेकाहारा में एकीकृत नवीन भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं। कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा। काफी अथक प्रयासों से इस बिल्डिंग के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया था। जैसे की नाबार्ड से लोन लेना, भवन का नक्शा तैयार करना इत्यादि। (Chhattisgarh News) दुख इस बात का है कि हम इसे अपने शासन काल में पूर्ण नहीं कर पाए। लेकिन यह देख अच्छा लगा कि आप इसे आगे ले जा रहे हैं। जनसेवा के कार्यों को यूं ही दलगत राजनीति, और सरकारों के परे जाकर विस्तार दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें
CG Politics: भूपेश ने जताई राजनीतिक षडयंत्र की आशंका, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
जनसुविधा के कार्य दलगत राजनीति से ऊपर: सीएम
इसके जवाब में सीएम साय ने लिखा है, टीएस सिंहदेव, आपकी इस शुभेच्छा के लिए आभार। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जनसुविधा के कार्यों में दलगत राजनीति को कभी आड़े नहीं आने देना चाहिये। हम पहले के सभी अधूरे कार्यों को भी बिना किसी पूर्वाग्रह के पूरा कर रहे हैं।कांग्रेस ने पल्ला झाड़ा, भाजपा ने कसा तंज
CG Politics: सोशल मीडिया में पूर्व डिप्टी सीएम के बयान के बाद कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हम तो अंबेडकर अस्पताल से लेकर पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठा रहे हैं। (Chhattisgarh News) अगर टीएस सिंहदेव ने ऐसा कहा है तो यह उनका व्यक्तिगत आकलन है। इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं में विरोधाभासी बातों के अलावा कुछ कहने को बचा नहीं है। कांग्रेस के नेता छपास के रोग से इतना पीड़ित हो चले हैं कि अब वे परस्पर एक-दूसरे की बातों को काटने में लगकर अपनी पार्टी की फजीहत कर रहे हैं।