CG Politics: मोदी के तर्ज पर छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की होगी सुबह, IIM दे रहा 2 दिन की ट्रेनिंग
पत्रिका ने सोमवार के अंक में अन्नदाता परेशान, खाद नदारद, बीजों की कीमत भी दोगुनी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी बैठक में सीएम (CG Politics) ने आगामी खरीफ सीजन के मद्देनजर सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को मानक स्तर के खाद-बीज का भंडारण एवं उठाव की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखने को कहा है।
उन्होंने आगामी 15 जून तक किसानों को उनकी डिमांड के आधार पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज प्रदाय किए जाने की व्यवस्था सोसायटियों के माध्यम से करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों को खाद-बीज के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इस संबंध में पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने सोसायटियों में खाद-बीज के भंडारण और वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिए है।
CG Politics: छत्तीसगढ़ कैबिनेट हुआ हाई टेक, 2 दिन में IIM सिखाएगा सरकार चलाने का मोदी-शाह फार्मूला
CG Politics: शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें
मुख्यमंत्री ने जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और क्लोरिनेशन कराने के भी निर्देश दिए हैं। ब्लिचिंग पावडर और क्लोरिन टैबलेट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो। मुख्यमंत्री ने वर्षाजन्य बीमारियों एवं अन्य समस्याओं (CG Politics) से निपटने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को अलर्ट रहने को कहा है।