कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, पाकिस्तान से कांग्रेस के लिए वोट की अपील कराने वाले कांग्रेसी की अब यह राजनीतिक हैसियत नहीं रह गई है कि वे वीर सावरकर को लेकर बार-बार अपनी कुत्सित मानसिकता का प्रदर्शन करें। कांग्रेस ने एक बार फिर वीर सावरकर को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करके एक खानदान की चाटुकारिता करके अपनी वैचारिक दरिद्रता का ही प्रदर्शन किया है।
यह बहुत दुखद है
शुक्ला ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री साय वीर सावरकर की जयंती मना रहे हैं। यह बहुत दुखद है। सावरकर ने देश की आजादी की लड़ाई में व्यवधान पैदा किया था। महात्मा गांधी और अन्य जब अंग्रेजों से लड़ाई लड़ रहे थे, तब वे अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे।CG Politics: CM से ने वीर सावरकर को याद किया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वीर सावरकर को महान राष्ट्रभक्त और भारत का वीर सपूत बताया। सीएम ने वीर सावरकर की जयंती पर कहा कि वो भारत के एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी, विचारक, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अनेकों क्रांतिकारियों को प्रेरित किया। वीर सावरकर के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जो युवाओं को राष्ट्रहित सर्वोपरि के मंत्र का पालन करना सिखाते हैं।