scriptCG Politics: हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सुशील आनंद शुक्ला ने BJP पर साधा निशाना, बोले – CM और गृहमंत्री इस्तीफा दें | CG Politics: CM and Home Minister should resign: Sushil Anand Shukla | Patrika News
रायपुर

CG Politics: हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सुशील आनंद शुक्ला ने BJP पर साधा निशाना, बोले – CM और गृहमंत्री इस्तीफा दें

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा सरकार पर फिर से निशाना साधा है।

रायपुरJun 30, 2024 / 10:36 am

Khyati Parihar

CG Politics
CG Politics: प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा सरकार पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा, हाईकोर्ट ने राज्य में बेलगाम कानून व्यवस्था पर एक महीने में दो बार सवाल खड़ा किया है। यह राज्य सरकार की अक्षमता है कि उच्च न्यायालय को कड़ी टिप्पणी करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, हाईकोर्ट ने एक व्यक्ति को गलत तरीके से गुंडा सूची में नाम डालने पर सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि राज्य में कानून नाम की कोई चीज है कि नहीं। 1 महीने पूर्व भी हाईकोर्ट ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें

CG Politics: वित्त मंत्री व पूर्व CM में जुबानी जंग, मसला – कौन चला रहा सरकार

नेशनल हाईवे में हैवी ट्रैफिक हैं, सड़कें उखड़ी हुई है, कोई ध्यान देने वाला नहीं है। राज्य में क्राइम बढ़ा है, ट्रैफिक बदहाल है, पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है। कन्ट्रोल करने वाला कोई नहीं है। हाईकोर्ट की इस तल्ख टिप्पणी के बाद नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जिनके पास परिवहन विभाग है तथा गृहमंत्री विजय शर्मा जो राज्य की कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें।

Hindi News / Raipur / CG Politics: हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सुशील आनंद शुक्ला ने BJP पर साधा निशाना, बोले – CM और गृहमंत्री इस्तीफा दें

ट्रेंडिंग वीडियो